Advertisement

Breaking News in Hindi, 26 December 2021 के मुख्य खबर और समाचार: जालौन में बोले अमित शाह, बुआ और बबुआ का सूपड़ा साफ

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 दिसंबर 2021, 6:42 PM IST

Breaking News in Hindi, 26 December 2021: हरिद्वार के धर्म संसद में मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान दिए जाने को लेकर अब आनंद स्वरूप ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, हम अपने उन बयानों पर कायम हैं जो सुविचारित हैं. वक्ताओं ने ऐसे व्यक्तियों को मारने की बात की, न कि आम मुसलमान जो हमारे मित्र हैं. वहीं दूसरी तरफ ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात देश को संबोधित किया है.

हरिद्वार के धर्म संसद में मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान दिए जाने को लेकर अब आनंद स्वरूप ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, हम अपने उन बयानों पर कायम हैं जो सुविचारित हैं. वहीं दूसरी तरफ ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात देश को संबोधित किया है. देश-दुनिया में आज क्या कुछ हो रहा है. जानने के लिए बने रहें aajtak.in पर.

6:42 PM (4 वर्ष पहले)

आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की

Posted by :- atul kushwaha

आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है. आम आदमी पार्टी पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों में से अब तक कुल 73 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. खन्ना से तरुनप्रीत सिंह सोन्ध को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं श्री फतेहगढ़ साहिब से लखबीर सिंह राय उम्मीदवार बनाए गए. संगरूर से नरिंदर कौर भरज चुनाव लड़ेंगी. (इनपुट: पंकज)

6:21 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली सहित आसपास इलाकों में हो सकती है बारिश

Posted by :- atul kushwaha

दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली (कांझावाला), महम, रोहतक (हरियाणा) कोटपुतली (राजस्थान) के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. दिल्ली, एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर) कुरुक्षेत्र, करनाल, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, नारनौल, बावल, नूंह (हरियाणा) गंगोह के अलग-अलग इलाकों में हल्की तीव्रता की बारिश/बूंदा बांदी होने की संभावना है. अगले 2 घंटों के दौरान बड़ौत (यूपी) भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल (राजस्थान) में भी इस तरह का मौसम बन सकता है. (इनपुट: कुमार कुणाल)

5:30 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर किसानों का प्रदर्शन, BJP ने किया समर्थन

Posted by :- atul kushwaha

बेशक देशभर के किसानों का मुद्दा हल हो गया है, लेकिन दिल्ली के किसानों का मुद्दा अभी भी बरकरार है. दिल्ली के किसानों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर थाली बजाकर प्रदर्शन किया. अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों को दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने समर्थन दिया. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि किसानों की मांग जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए. बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सरकार ने दिल्ली के किसानों को कभी तवज्जो नहीं दी और उनके साथ लगातार वादाखिलाफी की है. (इनपुट: सुशांत मेहरा)

3:52 PM (4 वर्ष पहले)

Priyanka Gandhi का योगी आदित्यनाथ पर हमला- लखनऊ में महिलाओं की marathon को लेकर किया ट्वीट

Posted by :- atul kushwaha

कांग्रेस ने आज झांसी और लखनऊ में marathon का ऐलान किया था, झांसी में तो आयोजन किया गया, लेकिन लखनऊ में नहीं हो सका. कांग्रेस के नेताओं कहना है कि प्रशासन permission नहीं मिली. इस पर प्रियंका गांधी ने झांसी में हुई marathon का video tweet करते हुए कहा, योगी आदित्यनाथ जी, आप लड़कियों को नियंत्रित करने जैसी महिला विरोधी बात करते हो, इसलिए आपने लखनऊ में लड़कियों की मैराथन नहीं होने दी. झांसी की लड़कियों ने आपको एक संदेश भेजा है कि लड़कियां सहेंगी नहीं, अपने हक के लिए लड़ेंगी. अगर आप रैली कर सकते हो, तो लड़कियां भी दौड़ेंगी.

Advertisement
3:47 PM (4 वर्ष पहले)

पुलवामा के पोस्ट ऑफिस पर ग्रेनेड से किया गया हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

Posted by :- atul kushwaha

पुलवामा के पोस्ट ऑफिस पर ग्रेनेड हमला कर दिया गया. इस घटना में पोस्ट ऑफिस की रखवाली कर रहे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सुरक्षा बलों ने तुरंत पोस्ट ऑफिस क्षेत्र को घेर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

3:32 PM (4 वर्ष पहले)

अखिलेश के शासन में 700 दंगे: अमित शाह

Posted by :- Kunal kaushal

अमित शाह ने जनसभा में कहा, अखिलेश जी क्या देखकर वोट मांगने निकले हो? आपको यूपी की जनता जानती है, आपके पांच वर्ष में 700 से ज्यादा दंगे हुए थे, योगी जी के शासन में साढ़े चार साल में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि एक भी दंगा करे.

 

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

पहले हर जिले में एक मिनी सीएम, अब हर जिले में इंडस्ट्री: अमित शाह

Posted by :- Kunal kaushal

गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा के दौरान कहा, हमने उत्तर प्रदेश में विकास का कार्य किया है, पहले हर जिले में एक बाहुबली होता था, आज हर जिले में एक उत्पाद है, पहले हर जिले में एक मिनी CM होता था, आज हर जिले में एक इंडस्ट्री लगी है, पहले हर जिले में एक स्कैम होता था, आज हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज है.
 

3:21 PM (4 वर्ष पहले)

बुआ और बबुआ का सूपड़ा साफ: अमित शाह

Posted by :- Kunal kaushal

जालौन में आयोजित जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बुंदेलखंड वालों ने बुआ और बबुआ का सूपड़ा साफ कर दिया है. बुआ और बबुआ की पार्टी जातिवाद की पार्टी है. इस बार भी 300 पार होगा.
 

2:19 PM (4 वर्ष पहले)

भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर कसा ED का शिकंजा

Posted by :- Kunal kaushal

उत्तर प्रदेश के भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर ED का शिंकजा कस गया है. विजय मिश्रा से मनी लांड्रिंग के मामले में ED ने पूछताछ की है. विधायक से ये पूछताछ आगरा के सेंट्रल जेल में हुई है. ईडी जल्द ही उनकी अकूत संपत्ति को अटैच कर सकती है.


 

Advertisement
1:40 PM (4 वर्ष पहले)

योगी सरकार में पलायन कर गए गुंडे: अमित शाह

Posted by :- Kunal kaushal

जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पहले क़ानून-व्यवस्था की परिस्थिति इतनी खराब हो गई थी कि लोग अपनी बच्चियों को स्कूल-कॉलेज भेजने से कतराते थे. 5 साल के अंदर ही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सारे गुंडे उत्तर प्रदेश से पलायन कर गए.

1:37 PM (4 वर्ष पहले)

पहले राम मंदिर की मांग पर पड़ते थे डंडे: अमित शाह

Posted by :- Kunal kaushal

जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,  पहले अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनाने की मांग पर डंडे पड़ते थे कि नहीं, गोलियां चलाई जाती थीं. जब आपने आशीर्वाद दिया तो प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है.

कासगंज में अमित शाह की जनसभा
1:34 PM (4 वर्ष पहले)

एसपी-बीएसपी में परिवारवाद

Posted by :- Kunal kaushal

यूपी के कासगंज में आयोजित जनसभा में गरजे अमित शाह, कहा- SP,BSP में चरम पर परिवारवाद

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

बूस्टर डोज के लिए 9-12 महीने का हो सकता है अंतर

Posted by :- Kunal kaushal

कोरोना के दोनों डोज और बूस्टर डोज के बीच 9 से 12 महीने का अंतर रखे जाने की संभावना है, यानी की जिन्हें 9 से 12 महीने पहले कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है उन्हें ही सिर्फ बूस्टर डोज दिया जा सकता है.

12:16 PM (4 वर्ष पहले)

बूस्टर डोज और बच्चों को वैक्सीन दिए जाने के फैसले का स्वागत

Posted by :- Kunal kaushal

AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार द्वारा बच्चों को कोरोना वैक्सीन और फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने 2 दिसंबर को ही बूस्टर डोज और बच्चों को वैक्सीन दिए जाने की मांग उठाई थी. 
 

Advertisement
11:25 AM (4 वर्ष पहले)

एयर गन सरेंडर कर रहे हैं अरुणाचल के लोग: पीएम मोदी

Posted by :- Kunal kaushal

पक्षियों को बचाने के लिए अरुणाचल प्रदेश में लोग स्वेच्छा से एयर गन सरेंडर कर रहे हैं, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस अभियान की तारफी की.

11:16 AM (4 वर्ष पहले)

साल 2021 का आखिरी 'मन की बात' कर रहे हैं पीएम मोदी

Posted by :- Kunal kaushal

साल के आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, 'आजादी का महोत्सव' हमें आजादी के लिए हुई जंग को जानने का मौका देता है.

11:02 AM (4 वर्ष पहले)

27 दिसंबर को मंडी का दौरा करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Kunal kaushal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी का दौरा करेंगे जहां वो 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
 

10:58 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली सरकार ने अम्बेडकर के जीवन पर आयोजित होने वाला शो को किया स्थगित

Posted by :- Kunal kaushal

दिल्ली सरकार ने 5 जनवरी से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बाबासाहेब अम्बेडकर के जीवन पर आधारित शो को दिखाने की योजना को स्थगित कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से शो को स्थगित किया गया है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि स्थिति में सुधार होते ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी.
 

10:53 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी में आज अमित शाह की दो जनसभा

Posted by :- Kunal kaushal

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में दो जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली जनसभा कासगंज में दोपहर 12 बजे होगी जबकि दूसरी जनसभा जालौन में दोपहर 2.15 बजे होगी.

Advertisement
10:12 AM (4 वर्ष पहले)

झारखंड के हजारीबाग में गैस टैंकर में भीषण धमाका, तीन की मौत

Posted by :- Kunal kaushal

हजारीबाग में एक गैस टैंकर में हुए भीषण धमाके में ट्रक चालक, स्थानीय नागरिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे की चपेट में 5 गाड़ियां भी आई है. जानकारी के मुताबिक गैस टैंकर में धमाके की यह घटना देर रात हुई थी..एक शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है.