हरिद्वार के धर्म संसद में मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान दिए जाने को लेकर अब आनंद स्वरूप ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, हम अपने उन बयानों पर कायम हैं जो सुविचारित हैं. वहीं दूसरी तरफ ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात देश को संबोधित किया है. देश-दुनिया में आज क्या कुछ हो रहा है. जानने के लिए बने रहें aajtak.in पर.
आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है. आम आदमी पार्टी पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों में से अब तक कुल 73 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. खन्ना से तरुनप्रीत सिंह सोन्ध को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं श्री फतेहगढ़ साहिब से लखबीर सिंह राय उम्मीदवार बनाए गए. संगरूर से नरिंदर कौर भरज चुनाव लड़ेंगी. (इनपुट: पंकज)
दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली (कांझावाला), महम, रोहतक (हरियाणा) कोटपुतली (राजस्थान) के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. दिल्ली, एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर) कुरुक्षेत्र, करनाल, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, नारनौल, बावल, नूंह (हरियाणा) गंगोह के अलग-अलग इलाकों में हल्की तीव्रता की बारिश/बूंदा बांदी होने की संभावना है. अगले 2 घंटों के दौरान बड़ौत (यूपी) भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल (राजस्थान) में भी इस तरह का मौसम बन सकता है. (इनपुट: कुमार कुणाल)
बेशक देशभर के किसानों का मुद्दा हल हो गया है, लेकिन दिल्ली के किसानों का मुद्दा अभी भी बरकरार है. दिल्ली के किसानों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर थाली बजाकर प्रदर्शन किया. अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों को दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने समर्थन दिया. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि किसानों की मांग जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए. बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सरकार ने दिल्ली के किसानों को कभी तवज्जो नहीं दी और उनके साथ लगातार वादाखिलाफी की है. (इनपुट: सुशांत मेहरा)
कांग्रेस ने आज झांसी और लखनऊ में marathon का ऐलान किया था, झांसी में तो आयोजन किया गया, लेकिन लखनऊ में नहीं हो सका. कांग्रेस के नेताओं कहना है कि प्रशासन permission नहीं मिली. इस पर प्रियंका गांधी ने झांसी में हुई marathon का video tweet करते हुए कहा, योगी आदित्यनाथ जी, आप लड़कियों को नियंत्रित करने जैसी महिला विरोधी बात करते हो, इसलिए आपने लखनऊ में लड़कियों की मैराथन नहीं होने दी. झांसी की लड़कियों ने आपको एक संदेश भेजा है कि लड़कियां सहेंगी नहीं, अपने हक के लिए लड़ेंगी. अगर आप रैली कर सकते हो, तो लड़कियां भी दौड़ेंगी.
पुलवामा के पोस्ट ऑफिस पर ग्रेनेड हमला कर दिया गया. इस घटना में पोस्ट ऑफिस की रखवाली कर रहे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सुरक्षा बलों ने तुरंत पोस्ट ऑफिस क्षेत्र को घेर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
अमित शाह ने जनसभा में कहा, अखिलेश जी क्या देखकर वोट मांगने निकले हो? आपको यूपी की जनता जानती है, आपके पांच वर्ष में 700 से ज्यादा दंगे हुए थे, योगी जी के शासन में साढ़े चार साल में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि एक भी दंगा करे.
गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा के दौरान कहा, हमने उत्तर प्रदेश में विकास का कार्य किया है, पहले हर जिले में एक बाहुबली होता था, आज हर जिले में एक उत्पाद है, पहले हर जिले में एक मिनी CM होता था, आज हर जिले में एक इंडस्ट्री लगी है, पहले हर जिले में एक स्कैम होता था, आज हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज है.
जालौन में आयोजित जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बुंदेलखंड वालों ने बुआ और बबुआ का सूपड़ा साफ कर दिया है. बुआ और बबुआ की पार्टी जातिवाद की पार्टी है. इस बार भी 300 पार होगा.
उत्तर प्रदेश के भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर ED का शिंकजा कस गया है. विजय मिश्रा से मनी लांड्रिंग के मामले में ED ने पूछताछ की है. विधायक से ये पूछताछ आगरा के सेंट्रल जेल में हुई है. ईडी जल्द ही उनकी अकूत संपत्ति को अटैच कर सकती है.
जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पहले क़ानून-व्यवस्था की परिस्थिति इतनी खराब हो गई थी कि लोग अपनी बच्चियों को स्कूल-कॉलेज भेजने से कतराते थे. 5 साल के अंदर ही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सारे गुंडे उत्तर प्रदेश से पलायन कर गए.
जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पहले अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनाने की मांग पर डंडे पड़ते थे कि नहीं, गोलियां चलाई जाती थीं. जब आपने आशीर्वाद दिया तो प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है.
यूपी के कासगंज में आयोजित जनसभा में गरजे अमित शाह, कहा- SP,BSP में चरम पर परिवारवाद
कोरोना के दोनों डोज और बूस्टर डोज के बीच 9 से 12 महीने का अंतर रखे जाने की संभावना है, यानी की जिन्हें 9 से 12 महीने पहले कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है उन्हें ही सिर्फ बूस्टर डोज दिया जा सकता है.
AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार द्वारा बच्चों को कोरोना वैक्सीन और फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने 2 दिसंबर को ही बूस्टर डोज और बच्चों को वैक्सीन दिए जाने की मांग उठाई थी.
पक्षियों को बचाने के लिए अरुणाचल प्रदेश में लोग स्वेच्छा से एयर गन सरेंडर कर रहे हैं, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस अभियान की तारफी की.
साल के आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, 'आजादी का महोत्सव' हमें आजादी के लिए हुई जंग को जानने का मौका देता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी का दौरा करेंगे जहां वो 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
दिल्ली सरकार ने 5 जनवरी से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बाबासाहेब अम्बेडकर के जीवन पर आधारित शो को दिखाने की योजना को स्थगित कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से शो को स्थगित किया गया है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि स्थिति में सुधार होते ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में दो जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली जनसभा कासगंज में दोपहर 12 बजे होगी जबकि दूसरी जनसभा जालौन में दोपहर 2.15 बजे होगी.
हजारीबाग में एक गैस टैंकर में हुए भीषण धमाके में ट्रक चालक, स्थानीय नागरिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे की चपेट में 5 गाड़ियां भी आई है. जानकारी के मुताबिक गैस टैंकर में धमाके की यह घटना देर रात हुई थी..एक शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है.