Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़े 24 जनवरी 2022 की ताजा खबर और मुख्य समाचार: पंजाब के लिए बीजेपी ने फाइनल किया गठबंधन, अमरिंदर की पार्टी को इतनी सीटें

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जनवरी 2022, 11:57 PM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 24 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: आज पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की. वहीं उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आज कांग्रेस की अहम मीटिंग होनी है.

पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां

आज सोमवार के दिन हमारी नजर कोरोना के साथ-साथ विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरों पर प्रमुख तौर पर है. आज पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की. वहीं उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आज कांग्रेस की अहम मीटिंग होनी है.

11:57 PM (3 वर्ष पहले)

गाज़ियाबाद में 18 प्रत्याशी नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, नामांकन निरस्त

Posted by :- Parul Chandra

उत्तर प्रदेश के जनपद गाज़ियाबाद में सोमवार नामांकन फॉर्म की जांच का कार्य समाप्त हो गया. गाज़ियाबाद के 18 प्रत्याशियों का विधायक बनने का सपना टूट गया. नामांकन फॉर्म की जांच में 18 नामांकन निरस्त हो गए हैं. लोनी से 2 नामांकन निरस्तत हुए, मुरादनगर से 6, साहिबाबाद से 5, गाज़ियाबाद से 4 और मोदीनगर से 1 नामांकन निरस्त हुआ.

10:05 PM (3 वर्ष पहले)

पटना: RRB NTPC रिजल्ट रिवीज़न को लेकर स्टेशन पर प्रदर्शन, कई ट्रेनें कैंसल

Posted by :- Parul Chandra

पटना में राजेंद्रनगर स्टेशन पर RRB NTPC रिजल्ट रिवीज़न के लिए अभ्यार्थी स्टेशन पर  प्रदर्शन कर रहे हैं. भर्ती के लिए 2019 में वेकेंसी निकाली गई थीं और 2021 में परीक्षा हुई थी. उसके बाद 2022 में रिजल्ट निकला है, जिसमें अनियमितताओं को लेकर परीक्षार्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले कई घंटों से विरोध कर रहे अभ्यर्थियों ने राजेंद्र नगर स्टेशन पर ट्रेन की आवाजाही को रोक रखा है. संपूर्ण क्रांति और तेजस राजधानी एक्सप्रेस और अन्य ट्रेन आज के लिए रद्द कर दी गई हैं.

8:39 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में अब सिर्फ 3 दिन होगा ड्राई डे, नई आबकारी नीति के तहत लिया गया फैसला

Posted by :- Parul Chandra

दिल्ली सरकार के एक्साइज कमिश्नर की तरफ से जारी हुए आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में अब सिर्फ 3 दिन ड्राई डे होगा. यह फैसला नई आबकारी नीति के तहत लिया गया है. अब सिर्फ 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को ही शराब की दुकानें बंद रहेंगीं. इसके अलावा दिल्ली सरकार अन्य किसी दिन को भी ड्राई डे घोषित कर सकती है. आपको बता दें कि पहले दिल्ली में 21 दिन ड्राई डे हुआ करता था. 

8:32 PM (3 वर्ष पहले)

'मैं नर्तक हूं, जैसा मेरे उस्ताद कहेंगे वैसे नाचूंगा'- हरीश रावत

Posted by :- Parul Chandra

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि सभी 70 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा चुके हैं, जो जल्द ही सबके सामने होंगे. इस लिस्ट में उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का नाम शामिल नहीं था. उनका कहना है 17 सीट बची हैं, उन पर बातचीत पूरी हो चुकी है. जहां से मुझको लड़ने की अनुमति है, वह सीट भी इसमें शामिल है.

उन्होंने यह भी कहा कि मैं चुनाव लड़ने में या लड़ाने में मदद करूं, ये सब पार्टी तय करेगी. मैं नर्तक हूं, जहां तबला बजेगा मेरे पांव थिरकेंगे. जिंदगी इसी मैं गुजर गई. उन्होंने कहा,'मुझे नाचना है या नहीं, ये उस्ताद ही तय करेंगे. उस्ताद कहेंगे नाचो, तो नाचूंगा नहीं तो औरों को नचाऊंगा.' उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी हाईकमान की इजाज़त के बगैर कैसे काम करेंगे. मैं एक सिर्फ एक हिस्सा हूं, मशीन तो कोई और है.  

Advertisement
4:23 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब के लिए बीजेपी ने फाइनल किया गठबंधन, अमरिंदर की पार्टी को इतनी सीटें

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब में बीजेपी ने गठबंधन को लेकर पत्ते खोल दिए हैं. भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब में भाजपा 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 15 सीटों पर संयुक्त अकाली दल चुनाव लड़ेगी. कहा गया कि पंजाब में बीजेपी NDA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है.

3:59 PM (3 वर्ष पहले)

Republic Day Parade में नारी शक्ति का दबदबा, हैरतअंगेज करतब भी दिखाएंगी महिलाएं

Posted by :- Vishnu Rawal

 

2:18 PM (3 वर्ष पहले)

FCRA लाइसेंस रद्द मामले पर सुनवाई टली

Posted by :- Vishnu Rawal

6,000 से ज्यादा NGO के FCRA लाइसेंस रद्द करने के मामले पर अब मंगलवार को सुनवाई होगी. जस्टिस ए एम खानविलकर ने कहा कि ये मामला तीन जजों की बेंच के पास सुनवाई के लिए लिस्ट किया जाएगा.
 

1:08 PM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से पीएम मोदी ने की बात

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएमआरबीपी के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को 1 लाख रुपये उनके खाते में डिजिटली ट्रांसफर किया. यहां पीएम ने कहा कि आज से दो दिन बाद देश अपना गणतंत्र दिवस मनाएगा और इस दिन हमें अपने देश के लिए कुछ नए संकल्प लेने हैं, हमारे ये संकल्प समाज, देश और पूरे विश्व के भविष्य के लिए हो सकते हैं. जैसे पर्यावरण का उदाहरण हमारे सामने हैं, भारत आज पर्यावरण के लाभ के लिए इतना कुछ कर रहा है.

12:44 PM (3 वर्ष पहले)

अन्ना हजारे ने अमित शाह को लिखा पत्र, कही ये बात

Posted by :- Vishnu Rawal

समाजसेवी अन्ना हजारे ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इसमें चीनी मिलों का जिक्र है. कहा गया है कि सहकारी चीनी मिलों में भ्रष्टाचार हो रहा है जिसे दूर किया जाना चाहिए.

Advertisement
11:53 AM (3 वर्ष पहले)

वकीलों को आए धमकी भरे फोन, 26 जनवरी को दिल्ली में कश्मीर का झंडा फहराने की धमकी

Posted by :- Vishnu Rawal

सोमवार को भी सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को धमकी भरे रिकॉर्डेड कॉल मिले. इस बार 26 जनवरी पर दिल्ली में कश्मीर का झंडा फहराने की धमकी दी गई है. कॉल में कहा गया है कि घाटी की लड़ाई दिल्ली की सड़कों पर आ जाएगी. कॉल करने वालों ने मुजाहिदीन को दिल्ली चलो का आह्वान किया है. (इनपुट - संजय शर्मा)

11:38 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Cases in India: देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट

Posted by :- Vishnu Rawal

 

9:35 AM (3 वर्ष पहले)

Election 2022: सपा ने चुनाव आयोग से की गृह मंत्री अमित शाह की शिकायत

Posted by :- Vishnu Rawal

समाजवादी पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह की शिकायत निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शाह और उनके समर्थकों ने कैराना में शनिवार को घर घर चुनाव प्रचार के दौरान पर्चे बांटते और जनसंपर्क करते हुए कोरोना नियमों का सरेआम उल्लंघन किया.

9:13 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में आज से खुल गए 1-12वीं तक के स्कूल

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र में आज से 1-12वीं के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं. साधना विद्यालय की प्रिंसिपल ने बताया, "स्कूल फिर से शुरू हुआ है तो हम खुश हैं. जिन माता-पिता की अनुमति है वही बच्चे स्कूल में आ रहे हैं, कक्षाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन चल रही हैं."