आज सोमवार के दिन हमारी नजर कोरोना के साथ-साथ विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरों पर प्रमुख तौर पर है. आज पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की. वहीं उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आज कांग्रेस की अहम मीटिंग होनी है.
उत्तर प्रदेश के जनपद गाज़ियाबाद में सोमवार नामांकन फॉर्म की जांच का कार्य समाप्त हो गया. गाज़ियाबाद के 18 प्रत्याशियों का विधायक बनने का सपना टूट गया. नामांकन फॉर्म की जांच में 18 नामांकन निरस्त हो गए हैं. लोनी से 2 नामांकन निरस्तत हुए, मुरादनगर से 6, साहिबाबाद से 5, गाज़ियाबाद से 4 और मोदीनगर से 1 नामांकन निरस्त हुआ.
पटना में राजेंद्रनगर स्टेशन पर RRB NTPC रिजल्ट रिवीज़न के लिए अभ्यार्थी स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे हैं. भर्ती के लिए 2019 में वेकेंसी निकाली गई थीं और 2021 में परीक्षा हुई थी. उसके बाद 2022 में रिजल्ट निकला है, जिसमें अनियमितताओं को लेकर परीक्षार्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले कई घंटों से विरोध कर रहे अभ्यर्थियों ने राजेंद्र नगर स्टेशन पर ट्रेन की आवाजाही को रोक रखा है. संपूर्ण क्रांति और तेजस राजधानी एक्सप्रेस और अन्य ट्रेन आज के लिए रद्द कर दी गई हैं.
दिल्ली सरकार के एक्साइज कमिश्नर की तरफ से जारी हुए आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में अब सिर्फ 3 दिन ड्राई डे होगा. यह फैसला नई आबकारी नीति के तहत लिया गया है. अब सिर्फ 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को ही शराब की दुकानें बंद रहेंगीं. इसके अलावा दिल्ली सरकार अन्य किसी दिन को भी ड्राई डे घोषित कर सकती है. आपको बता दें कि पहले दिल्ली में 21 दिन ड्राई डे हुआ करता था.
उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि सभी 70 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा चुके हैं, जो जल्द ही सबके सामने होंगे. इस लिस्ट में उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का नाम शामिल नहीं था. उनका कहना है 17 सीट बची हैं, उन पर बातचीत पूरी हो चुकी है. जहां से मुझको लड़ने की अनुमति है, वह सीट भी इसमें शामिल है.
उन्होंने यह भी कहा कि मैं चुनाव लड़ने में या लड़ाने में मदद करूं, ये सब पार्टी तय करेगी. मैं नर्तक हूं, जहां तबला बजेगा मेरे पांव थिरकेंगे. जिंदगी इसी मैं गुजर गई. उन्होंने कहा,'मुझे नाचना है या नहीं, ये उस्ताद ही तय करेंगे. उस्ताद कहेंगे नाचो, तो नाचूंगा नहीं तो औरों को नचाऊंगा.' उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी हाईकमान की इजाज़त के बगैर कैसे काम करेंगे. मैं एक सिर्फ एक हिस्सा हूं, मशीन तो कोई और है.
पंजाब में बीजेपी ने गठबंधन को लेकर पत्ते खोल दिए हैं. भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब में भाजपा 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 15 सीटों पर संयुक्त अकाली दल चुनाव लड़ेगी. कहा गया कि पंजाब में बीजेपी NDA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है.
6,000 से ज्यादा NGO के FCRA लाइसेंस रद्द करने के मामले पर अब मंगलवार को सुनवाई होगी. जस्टिस ए एम खानविलकर ने कहा कि ये मामला तीन जजों की बेंच के पास सुनवाई के लिए लिस्ट किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएमआरबीपी के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को 1 लाख रुपये उनके खाते में डिजिटली ट्रांसफर किया. यहां पीएम ने कहा कि आज से दो दिन बाद देश अपना गणतंत्र दिवस मनाएगा और इस दिन हमें अपने देश के लिए कुछ नए संकल्प लेने हैं, हमारे ये संकल्प समाज, देश और पूरे विश्व के भविष्य के लिए हो सकते हैं. जैसे पर्यावरण का उदाहरण हमारे सामने हैं, भारत आज पर्यावरण के लाभ के लिए इतना कुछ कर रहा है.
समाजसेवी अन्ना हजारे ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इसमें चीनी मिलों का जिक्र है. कहा गया है कि सहकारी चीनी मिलों में भ्रष्टाचार हो रहा है जिसे दूर किया जाना चाहिए.
सोमवार को भी सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को धमकी भरे रिकॉर्डेड कॉल मिले. इस बार 26 जनवरी पर दिल्ली में कश्मीर का झंडा फहराने की धमकी दी गई है. कॉल में कहा गया है कि घाटी की लड़ाई दिल्ली की सड़कों पर आ जाएगी. कॉल करने वालों ने मुजाहिदीन को दिल्ली चलो का आह्वान किया है. (इनपुट - संजय शर्मा)
समाजवादी पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह की शिकायत निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शाह और उनके समर्थकों ने कैराना में शनिवार को घर घर चुनाव प्रचार के दौरान पर्चे बांटते और जनसंपर्क करते हुए कोरोना नियमों का सरेआम उल्लंघन किया.
महाराष्ट्र में आज से 1-12वीं के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं. साधना विद्यालय की प्रिंसिपल ने बताया, "स्कूल फिर से शुरू हुआ है तो हम खुश हैं. जिन माता-पिता की अनुमति है वही बच्चे स्कूल में आ रहे हैं, कक्षाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन चल रही हैं."