आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 मई 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की हत्या कर दी गई है. हाईकोर्ट ने 2010 के बाद से बंगाल में जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाणपत्रों को खारिज कर दिया. दिल्ली में स्कूलों के बाद अब गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया है. दिल्ली में बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. लोकसभा चुनाव में नेताओं के प्रचार और बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किए हैं.
बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार कोलकाता के एक फ्लैट में मृत पाए गए हैं. उनकी मौत को लेकर बंगाल सीआईडी ने चौंकाने वाली जानकारी दी है. सीआईडी ने कंफर्म किया है कि तीन बार के बांग्लादेशी सांसद का मर्डर किया गया है. जानकारी के मुताबिक वह अपना इलाज कराने भारत आए थे और बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे थे. उनकी तलाश के लिए इससे पहले सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.
बंगाल: 2010 के बाद जारी सभी OBC प्रमाणपत्र HC से खारिज, ममता बोलीं- आदेश नहीं मानूंगी
कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को 2010 के बाद से पश्चिम बंगाल में जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाणपत्रों को खारिज कर दिया. कोर्ट ने निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम 1993 के आधार पर ओबीसी की नई सूची पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग तैयार करेगी. जज तपब्रत चक्रवर्ती और राजशेखर मंथा की खंडपीठ ने ओबीसी प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका पर यह फैसला सुनाया. कोर्ट ने 2010 के बाद बनी ओबीसी सूची को अवैध करार दिया. हाई कोर्ट के फैसले पर सीएम ममता बनर्जी का बयान आया है.
स्कूलों के बाद अब गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की धमकी, MHA अधिकारी को आया ईमेल
दिल्ली में स्कूलों के बाद अब गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया है. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. ये ईमेल गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी को मिला था. बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर करीब 3 बजे ये ईमेल आया था. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने बिल्डिंग को पूरी तरह चेक किया. हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस धमकी वाले ईमेल को फेक करार दिया है.
दिल्ली के इतिहास में पहली बार टूटे बिजली की मांग के सारे रिकॉर्ड, 8000 मेगावाट तक पहुंची डिमांड
भीषण गर्मी और चढ़ते पारे के साथ दिल्ली में बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. दिल्ली के इतिहास में पहली बार बिजली की मांग 8000 मेगावाट तक पहुंच गई है. इसी के साथ एक दिन पहले ही बना सबसे अधिक बिजली की मांग का रिकॉर्ड भी टूट गया है. अगर आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली तो यह आंकड़ा और ऊपर जा सकता है.
लोकसभा चुनाव में नेताओं के प्रचार और बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किए हैं. चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी-अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों को अपने बयान सही करने, सावधानी बरतने और मर्यादा में रहने के लिए औपचारिक नोट जारी करने का निर्देश दिया है.
aajtak.in