आयुषी हत्याकांड मामले में पुलिस ने लड़की के माता-पिता को ही गिरफ्तार किया है. लंबी पूछताछ के बाद कहा जा रहा है कि दो कारणों की वजह से आयुषी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. श्रद्धा वॉल्कर की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. दरअसल, अभी तक आरोपी आफताब पूनावाल द्वारा 2 मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
आयुषी मर्डर केस में माता-पिता गिरफ्तार, दूसरी जाति में शादी करने से नाराज था परिवार
आयुषी हत्याकांड मामले में पुलिस ने लड़की के माता-पिता को ही गिरफ्तार किया है. लंबी पूछताछ के बाद कहा जा रहा है कि दो कारणों की वजह से आयुषी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. एक कारण तो ये रहा कि आयुषी ने घर को बिना बताए दूसरी जाति के लड़के से शादी की. दूसरा कारण ये कि लड़की कई दिनों तक घर से गायब रहती थी. इन्हीं दो कारणों ने पिता को अपनी ही बेटी के खिलाफ कर दिया और गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि एक जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इस मामले में आयुषी के पिता के साथ-साथ उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Shraddha Walker Murder Case: आफताब ने श्रद्धा के नंबर से ऑर्डर किया था फ्रिज, 2 नहीं 4 नंबर यूज कर रहा था शातिर
श्रद्धा वॉल्कर की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. दरअसल, अभी तक आरोपी आफताब पूनावाल द्वारा 2 मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी आफताब 2 नहीं, बल्कि 4 नंबर का इस्तेमाल कर रहा था.
डिंपल के लिए प्रचार करने पहुंचे शिवपाल, कहा- अखिलेश को कभी निराश नहीं करूंगा
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव को लेकर बयानबाजी तेज होने लगी है. अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल के साथ आने के बाद तो भाजपा के लिए भी मुश्किलें बढ़ रही हैं. ऐसे में शिवपाल यादव ने मैनपुरी में बयान दिया है जो कि अखिलेश यादव के भरोसे को बढ़ाने वाला है. सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के लिए वोट मांगते वक्त शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने नेताजी के साथ काफी समय बिताया है और उनसे बहुत कुछ सीखा है, मैं अखिलेश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जैसे नेताजी को कभी निराश नहीं किया, मैं आपको भी कभी निराश नहीं करूंगा. शिवपाल ने आगे कहा कि भाजपा ने हमेशा देश को बांटने का काम किया है. प्रदेश में बेरोजगारी, गरीबी, बढ़ी है. नौकरशाही कब्जे में नहीं है.
गुजरात: 'बीजेपी के लिए आप वनवासी, हमारे लिए आदिवासी', राहुल गांधी का सियासी दांव
गुजरात चुनाव के प्रचार से अब तक दूर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब जमीन पर सक्रिय हो गए हैं. सोमवार को उन्होंने राजकोट और सूरत में जनसभा को संबोधित किया है. उनकी तरफ से आदिवासी वोटबैंक पर खासा जोर दिया गया और उनका पूरा संबोधन भी इसी के इर्द-गिर्द रहा.
इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, 56 की मौत, 300 से ज्यादा जख्मी
इंडोनेशिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इंडोनेशिया में भूकंप से भारी जानमाल के नुकसान की खबर सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि अब तक 56 लोगों की मौत हो गई. जबकि 300 से ज्यादा घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में ये भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी. इससे शहर की इमारतें हिल गईं.
aajtak.in