Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 मार्च 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. अमरोहा लोकसभा सांसद दानिश अली कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से सिद्धू मूसेवाला की मां के IVF को लेकर रिपोर्ट मांगी है. पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है.

Advertisement
दानिश अली कांग्रेश में शामिल हो गए हैं दानिश अली कांग्रेश में शामिल हो गए हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. अमरोहा लोकसभा सांसद दानिश अली कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से सिद्धू मूसेवाला की मां के IVF को लेकर रिपोर्ट मांगी है. पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है. CM नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो अरेस्ट. मंडी से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी प्रतिभा सिंह.

Advertisement

सांसद दानिश अली ने थामा 'हाथ', कांग्रेस से नजदीकी पर मायावती ने किया था BSP से सस्पेंड

लोकसभा चुनाव से पहले पार्टियों में उथल-पुथल मची हुई है. अमरोहा लोकसभा सांसद दानिश अली कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पिछले साल पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया था. दानिश अली की कांग्रेस से नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही थीं. इसी के चलते उन्हें बसपा ने निलंबित किया गया था.

सिद्धू मूसेवाला की मां ने IVF नियमों का नहीं किया पालन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर फिर से किलकारी गूंजी है. सिद्धू की मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह के घर दूसरे बच्चे का जन्म हुआ है. इसकी जानकारी खुद बलकौर सिंह ने दी थी. चरण कौर ने 58 साल की उम्र में इस बच्चे को इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक से जन्म दिया है. अब इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से चरण कौर के आईवीएफ ट्रीटमेंट पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह फैसले से नाराज

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिल रही है. पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है. इस सियासी घटनाक्रम से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह नाराज बताए जा रहे हैं. बिहार इंचार्ज मोहन प्रकाश ने उनकी नाराज़गी को दूर करने के लिए मुलाकात के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव कांग्रेस जॉइन कर रहें है, इस बात की जानकारी अखिलेश प्रसाद सिंह को नहीं थी. वह पहले भी इस बात का विरोध कर चुके हैं.

CM नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो अरेस्ट, डीएम को भेजा था Whatsapp मैसेज

बिहार के बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए डीएम के मोबाइल पर मैसेज भेजकर यह धमकी दी थी. बता दें, 17 मार्च को एक नंबर से डीएम रोशन कुशवाहा को Whatsapp पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने का मैसेज आया था.

मंडी से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी प्रतिभा सिंह! बोलीं- मैंने आलाकमान को साफ कह दिया

Advertisement

दिल्ली में लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस आलाकमान के साथ हुए मंथन के बाद हिमाचल कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह शिमला लौट आईं. शिमला में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह मंडी से चुनाव नहीं लड़ेंगी. इसको लेकर आलाकमान को उन्होंने साफतौर से कह दिया है. उन्होंने कहा की पार्टी की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह मंडी से चुनाव लड़ सकें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement