आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 जुलाई 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. PM मोदी 23 से 26 जुलाई के बीच ब्रिटेन और मालदीव की महत्वपूर्ण यात्रा पर रवाना होंगे. ट्रंप के दावे पर राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भारतीय पायलट संघ ने एअर इंडिया प्लेन क्रैश की रिपोर्टिंग को लेकर द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है. संयुक्त अरब अमीरात ने चीन के साथ E20 फ्लाइंग टैक्सियों के लिए 1 अरब डॉलर का सौदा किया है, जिसमें 350 टैक्सियां शामिल हैं.
PM मोदी 23 से 26 जुलाई के बीच ब्रिटेन और मालदीव की महत्वपूर्ण यात्रा पर रवाना होंगे. यात्रा का पहला चरण 23-24 जुलाई को ब्रिटेन का होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. इसके बाद PM 25-26 जुलाई को मालदीव जाएंगे, जहां वे मालदीव के 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी घटने का बदला पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करके ले लिया. दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर हुई. दावा किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर करवाई. इसके बाद ट्रंप ने कई बार अपने दावा को दोहराया कि अमेरिकी की वजह से पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफायर हुई. ट्रंप ने शुक्रवार को अब कहा है कि इस युद्ध के दौरान पांच लड़ाकू विमान गिराए गए. हालांकि, ट्रंप ने यह साफ नहीं किया कि किस देश के लड़ाकू विमान गिरे हैं.
भारतीय पायलट संघ ने एअर इंडिया प्लेन क्रैश की रिपोर्टिंग को लेकर द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है. भारतीय पायलट संघ ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स को एक नोटिस भेजा है. फेडेरेशन का आरोप है कि इन मीडिया रिपोर्ट्स में बिना किसी ठोस सबूत के दुर्घटना का कारण 'पायलटों की गलती' को ठहराया गया, जो गलत और भ्रामक है.
5 सीट, 350 km/hr, 200 km रेंज... UAE ने चीन से किया 350 फ्लाइंग टैक्सी का सौदा
संयुक्त अरब अमीरात ने चीन के साथ E20 फ्लाइंग टैक्सियों के लिए 1 अरब डॉलर का सौदा किया है, जिसमें 350 टैक्सियां शामिल हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंगऑर्डर है. ये टैक्सियां 5 सीटों वाली हैं, 320 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ सकती हैं. ये टैक्सी शोर कम करती है. प्रदूषण भी कम करती है.
AK-203 के बाद अब AK-19 कार्बाइन और PPK-20 सबमशीन बनेगी अमेठी में, रूस से डील पर बातचीत
भारत और रूस ने AK-19 कार्बाइन और PPK-20 सबमशीन गन के संयुक्त उत्पादन की योजना बनाई है, जो इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड में होगा. AK-19 एक आधुनिक कार्बाइन है, जो रूस की मशहूर कलाश्निकोव सीरीज का हिस्सा है. वहीं PPK-20 एक छोटी और शक्तिशाली सबमशीन गन है, जो करीबी मुकाबले के लिए डिज़ाइन की गई है.
पंजाब में AAP को झटका: अनमोल गगन मान ने विधायकी छोड़ी, राजनीति को भी कहा अलविदा
पंजाब में आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक अनमोल गगन मान ने विधानसभा से इस्तीफा देते हुए राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है. उन्होंने इसे लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. अनमोल गगन मान ने चार दिन पहले यानि 15 जुलाई को ही AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की थी.
कुछ वक्त में डूब जाएगा ये देश! आधी आबादी ने दिया ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने का एप्लीकेशन
डूबने के ख़तरे से जूझ रहे तुवालु द्वीप में दुनिया का पहला सुनियोजित राष्ट्रीय पलायन शुरू हो रहा है. 16 जून से शुरू हुए वीज़ा आवेदन में 5,157 लोग (लगभग आधी आबादी) ने ऑस्ट्रेलिया में शरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. यहां समुद्र का खारा पानी ताजे पानी के कुओं में घुस रहा है, जिससे पीने का पानी और फसलें बर्बाद हो रही हैं.
ICC ने लगाया जुर्माना तो बिफरीं ये भारतीय क्रिकेटर, कहा- हंगामा करना ठीक नहीं
आईसीसी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज़ प्रतिका रावल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में प्रतिका की इंग्लिश खिलाड़ियों लॉरेन फाइलर और सोफी एक्लेस्टोन से टक्कर हो गई, जिसके चलते आईसीसी ने ये एक्शन लिया है. प्रतिका रावल के खाते में आईसीसी ने एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा है.
aajtak.in