Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 अक्टूबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 अक्टूबर 2024 की खबरें और समाचार: शरण पूर्णिमा के अवसर पर जयपुर में आरएसएस द्वारा आयोजित खीर वितरण कार्यक्रम में चाकूबाजी हो गई जिसमें 7-8 लोग घायल हो गए. याह्या सिनवार के इजरायली हमले में मारे जाने के बाद अब हमास के नए नेतृत्व के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

जयपुर में आरएसएस के खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी में 7-8 लोग घायल हो गए. इजरायल ने हमास लीडर याह्या सिनवार को मार गिराने का दावा किया है. हानिया और सिनवार के खात्मे के बाद अब हमास का नेतृत्व कौन करेगा, इसे लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के नाम पर धमकी का मैसेज मिला है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पढ़ें आज की पांच की बड़ी खबरें-

Advertisement

जयपुर में RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू से हमला, 8 स्वयंसेवक जख्मी, कुछ संदिग्ध हिरासत में
जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम के दौरान चाकू और डंडों से हुए हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. घटना गुरुवार देर रात की है जब शरद पूर्णिमा के अवसर पर जयपुर के करणी विहार में खीर बांटे जाने का कार्यक्रम रखा हुआ था. इसी दौरान चाकू और डंडे लिए कुछ अज्ञात लोगों ने संघ कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. हमले में 7 से 8 कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं. 

खालिश मशाल, खलील अल-हय्या,मूसा...जानिए हानिया और सिनवार के खात्मे के बाद अब कौन हमास को चलाएगा
इजरायली सेना ने गाजा का लादेन कहे जाने वाले हमास लीडर याह्या सिनवार को मार गिराने का दावा किया है. कहा जाता है कि याह्या सिनवार वह शख्स था जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले की प्लानिंग की थी. इस हमले में इजरायल के 1200 से अधिक लोग मारे गए थे.फिलहाल हमास का नेतृत्व कौन करेगा इसे लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है. हमास के प्रमुख लीडर्स जो अभी इजरायली हमले से बचे हैं और भविष्य में उनके संगठन को संभालने की संभावना है, उनमें कई नाम सामने आ रहे हैं. 

Advertisement

'सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा', लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से सुपरस्टार को फिर मिली धमकी 
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी बहुत पुरानी है और हाल ही में हुई घटनाओं के बाद ये मामला और भी गंभीर होता नजर आ रहा है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सिक्योरिटी में इजाफा किया गया है. बाबा सिद्दिकी सलमान के दोस्त भी थे और कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उनकी गहरी दोस्ती थी. इस बीच अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के नाम का धमकी भरा मैसेज मिला है.

बेंगलुरु टेस्ट का दूसरा दिन न्यूजीलैंड के नाम... बैकफुट पर टीम इंडिया, डेवोन कॉन्वे ने बल्ले से काटा गदर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. यह भारत का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन (17 अक्टूबर) स्टम्प के समय तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 180 रन बना लिए. पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड की लीड 134 रनों की हो चुकी है. डेरिल मिचेल 14 और रचिन रवींद्र 22 रन पर नाबाद हैं.

Advertisement

UP: मटन पार्टी में दबंगों ने दलित मजदूर को पीटा, फिर फेंका खौलता पानी 
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के बल्लान गांव में एक दलित मजदूर के साथ हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया. गांव के कोटे में मजदूरी करने वाले एक दलित मजदूर को दबंगों ने अनाज कम तौलने का आरोप लगाते हुए न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके ऊपर खौलता पानी डालकर उसे गंभीर रूप से झुलसा दिया. पीड़ित मजदूर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनका पति कोटे पर अनाज तौलकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement