रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को लद्दाख दौरे पर हैं. वे यहां रेजांग ला जाएंगे. यहां रक्षा मंत्री 1962 की जंग में हिस्सा लेने वाले सेना के जवानों को रेजांग ला में श्रद्धांजलि देंगे और उन्हें नया युद्ध स्मारक समर्पित करेंगे. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिडनी संवाद को संबोधित करेंगे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 20 नवंबर को करतारपुर साहिब जाएंगे.
जयपुर में कोरोना के मामलों में थोड़ा इजाफा देखने को मिला है. गुरुवार को राजस्थान की राजधानी में कोरोना के 12 मामले सामने आए हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से ये जानकारी दी गई है. वैसे पूरे राजस्थान अब स्थिति काफी सुधरी दिखाई पड़ रही है. टीकाकरण की रफ्तार भी तेज है, ऐसे में मामले कम होते दिख रहे हैं.
आज लखनऊ में प्रियंका गांधी ने पुलिस हिरासत में मारे गए अरुण वाल्मीकी के परिवार के मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने अरुण वाल्मीकि के परिवार को न्याय देने के लिए कुछ नहीं किया. ये सरकार पीड़ितों को न्याय देने की बजाय उन पर ही आक्रमण करती है. मैंने उनके परिवार से वादा किया कि मैं न्याय की आवाज दबने नहीं दूंगी.
52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का आयोजन 20-28 नवंबर के बीच गोवा में होगा. इससे पहले गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया कि ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
आज से करतारपुर कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए फिर खोल दिया गया है. पहले ही दिन पंजाब सीएम चन्नी ने दर्शन किए और कई बड़े ऐलान भी. उन्होंने कहा है कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का हार्दिक धन्यवाद करता हूं जिन्होंने कॉरिडोर खोला. उन्होंने ये भी ऐलान किया कि पंजाब सरकार श्रद्धालुओं के लिए फ़्री बस चलाएगी जिनको करतारपुर जाने की अनुमति मिलेगी. यहां उनकी हर संभव सहायता की जाएगी, नि शुल्क यात्रा कराई जाएगी.
जम्मू कश्मीर के सांबा में आज गुलाम नबी आजाद की बड़ी रैली है. इस रैली में उनके करीबी कांग्रेसी नेता शामिल हुए. रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा चंद ने कहा, पूरा जम्मू कश्मीर चाहता है कि आजाद साहब अगले सीएम बनें. हम चाहते हैं कि आजाद साहब को कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया जाए.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण पर सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरमेंट (CSE)की रिपोर्ट पेश की. राय के मुताबिक, CSE ने 24 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रति घण्टे का डेटा का आंकलन किया है. इसके मुताबिक, दिल्ली में स्थानीय प्रदूषण की हिस्सेदारी 31% है और 69% बाहरी प्रदूषण की हिस्सेदारी है. दिल्ली में पराली प्रदूषण की हिस्सेदारी 35% से 40% है. राय ने कहा, एनसीआर में ईंट भट्टों पर रोक नही लगाई गई, न ही निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2025 तक यमुना को साफ करने का ऐलान किया है. दरअसल, हाल ही में छठ पूजा के दौरान यमुना में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार पर भाजपा ने जमकर निशाना साधा था. अब केजरीवाल ने यमुना को साफ करने के लिए 6 एक्शन पॉइंट्स का ऐलान किया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी करतारपुर कॉरिडोर पहुंचे.
जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, हैदरपोरा मुठभेड़ केस में एडीएम रैंक के अफसर द्वारा न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है, सरकार उचित कार्रवाई करेगी. जम्मू कश्मीर प्रशासन आम नागरिकों की जान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. मैं भरोसा दिलाया हूं कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. दरअसल, इस एनकाउंट में 2 आतंकियों समेत चार लोग मारे गए थे. स्थानीय लोगों ने नागरिकों की मौत के लिए सुरक्षाबलों को जिम्मेदार ठहराया है. जबकि सुरक्षाबलों का कहना है कि क्रॉस फायरिंग में आम नागरिकों की मौत हुई.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच मीटिंग भी हुई. इसमें दोनों राज्यों के बड़े अधिकारी भी शामिल थे.
दिल्ली में प्रदूषण के चलते ट्रकों की एंट्री बंद की गई है. इसी के चलते गुरुवार को कालिंदी कुंज बॉर्डर पर दिल्ली जाने वाले रूट पर 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के 2 जिलों महोबा और झांसी में दो बड़े कार्यक्रमों के बाद 19 नवंबर की शाम लखनऊ पहुंचेंगे. वे रात को लखनऊ में रुकेंगे. 20 नवंबर को पीएम मोदी डीजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और देश भर से आए डीजीपी को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह भी इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे.
(इनपुट- कुमार अभिषेक)
पुडुचेरी और कराईकल में लगातार बारिश जारी है. यहां आज भारी बारिश की चेतावनी के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद करने का फैसला किया गया है.
दिवाली के बाद राजस्थान में कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है. दिवाली से पहले राजस्थान में 33 में से 30 जिले कोरोना फ्री हो गए थे. लेकिन अब यह 10 जिलों में फैल चुका है. दिवाली के पहले पूरे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 20 थी. मगर बुधवार को यह आंकड़ा 83 पहुंच गया.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को आज करतारपुर साहिब जाने की इजाजत नहीं मिली है. आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कैबिनेट के कई मंत्री 14 लोगों के जत्थे के साथ करतारपुर साहिब के दर्शन करेंगे. अब सिद्धू 20 नवंबर को करतारपुर साहिब के दर्शन करेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह लद्दाख पहुंचे. वे यहां पर 1962 की जंग में हिस्सा लेने वाले सेना के जवानों को रेजांग ला में श्रद्धांजलि देंगे और उन्हें नया युद्ध स्मारक समर्पित करेंगे.