Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: भारत ने नाटो की रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 100% सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी को खारिज कर दिया. वहीं, दिल्ली में आज फिर 20 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी सामने आई है. ​​​​​​​

Advertisement
भारत ने रूसी तेल खरीद पर नाटो प्रमुख के प्रतिबंध की धमकी को खारिज किया. (Photo: PTI) भारत ने रूसी तेल खरीद पर नाटो प्रमुख के प्रतिबंध की धमकी को खारिज किया. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: भारत ने नाटो की रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 100% सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी को खारिज कर दिया. वहीं, दिल्ली में आज फिर 20 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी सामने आई है. इन खबरों के अलावा, भारत ने पृथ्वी-II और अग्नि-I मिसाइलों का सफल परीक्षण किया. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.

Advertisement

'डबल स्टैंडर्ड ना अपनाएं', रूसी तेल खरीदने पर NATO चीफ की चेतावनी पर भारत की दो टूक

भारत ने नाटो चीफ मार्क रूट की रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 100% सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी को खारिज कर दिया. भारत ने कहा कि उसकी प्राथमिकता देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को सुरक्षित करना है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम इस मामले में किसी भी दोहरे मापदंड के प्रति विशेष रूप से आगाह करते हैं.

दिल्ली के 20 स्कूलों में सुबह-सुबह बम की धमकी, इस हफ्ते तीसरी बार आए थ्रेट ईमेल

दिल्ली में आज फिर 20 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी सामने आई है. इनमें पश्चिम विहार इलाके का एक स्कूल, रोहिणी सेक्टर तीन के अभिनव पब्लिक स्कूल समेत शहर के कुल 20 से अधिक स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है. धमकी मिलने के बाद से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही फायर विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और परिसरों की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

भारत की ताकत और बढ़ी, पृथ्वी-II और अग्नि-I बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण

भारत ने गुरुवार को ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से दो शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों- पृथ्वी-II और अग्नि-I का सफल परीक्षण किया. ये परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड की निगरानी में आयोजित किए गए. ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और उन्नत जड़त्वीय नेविगेशन सिस्टम से लैस है जो इसे उच्च सटीकता के साथ लक्ष्य भेदने में सक्षम बनाता है.  

पाकिस्तान समर्थित TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन, पहलगाम हमले के लिए माना जिम्मेदार

अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान समर्थित द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को 'विदेशी आतंकवादी संगठन' घोषित किया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस आतंकवादी संगठन को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा बताया, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी समूह है और जिसका मुख्यालय पाकिस्तान में है. पहलगाम आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी टीआरएफ ने ही ली थी.

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने दिया अपडेट, 'इंजर्ड' ऋषभ पंत पर कही ये बात

भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट चाहता है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलें. रयान ने कहा कि सीरीज़ अब निर्णायक मोड़ पर है, इसलिए हम उन्हें खिलाने के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि भले ही जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर बात हो रही हो, लेकिन मोहम्मद सिराज के वर्कलोड का भी ध्यान रखना ज़रूरी है.

Advertisement

अमेरिका ने चीनी ग्रेफाइट पर लगाया 93.5% टैरिफ, इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी बनाने में होता है इस्तेमाल

अमेरिका ने गुरुवार को चीन से आयातित एनोड-ग्रेड ग्रेफाइट पर 93.5% का एंटी-डंपिंग टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ये निर्णय तब लिया गया जब अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने पाया कि चीनी कंपनियां अमेरिका में इस ग्रेफाइट को उचित बाजार मूल्य से कम कीमत पर बेच रही थीं. एनोड-ग्रेड ग्रेफाइट एक अहम मैटेरियल है जिसका उपयोग ईवी के लिए बैटरी बनाने में होता है.

ब्रिटेन में 16 वर्ष होगी मतदान की आयु... बैंक कार्ड माना जाएगा पहचान पत्र, सरकार बदलने जा रही नियम

ब्रिटेन सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया है कि 2029 में होने वाले अगले आम चुनाव से मतदान की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल से घटाकर 16 साल कर दी जाएगी. ब्रिटिश सरकार ने इसे देश के लोकतंत्र में एक पीढ़ी के भीतर सबसे बड़ा बदलाव बताया है. इस फैसले से ब्रिटेन में मतदान की उम्र स्कॉटलैंड और वेल्स के बराबर हो जाएगी, जहां पहले से ही मतदान की उम्र 16 वर्ष है.

Weather Alert: इस राज्य में आज बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, जानें देशभर के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने 18 जुलाई को केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, इडुक्की, मलप्पुरम और कोझिकोड ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट है. स्थिति को देखते हुए कन्नूर, वायनाड और कासरगोड में शुक्रवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान... अमेरिका ने खोली Pakistan के झूठ की पोल, PAK मीडिया ने आनन-फानन में मांगी माफी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान जाने की ख़बरों को व्हाइट हाउस ने खारिज कर दिया है. इसी तर्ज पर इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे पास ऐसी कोई घोषणा करने के लिए कुछ नहीं है. इससे पहले पाकिस्तान के कई टीवी चैनलों ने दावा किया था कि ट्रंप 18 सितंबर को पाकिस्तान का दौरा कर सतके हैं.

Land For Job Case: लालू प्रसाद यादव पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, ट्रायल रोकने के साथ FIR और चार्जशीट रद्द करने की मांग

RJD  प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने लैंड फॉर जॉब्स मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. ये मामला वर्ष 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के रेल मंत्री रहते समय की नियुक्तियों से जुड़ा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement