खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम रहा. बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. दोनों राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि पीएम मोदी को कम से कम शांति की अपील करनी चाहिए थी, लेकिन वह अपील तक जारी नहीं कर रहे हैं. महाराष्ट्र के बीड में सभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर को लेकर गंभीर नहीं हैं.
1- मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट
बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. दोनों राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है. इसको लेकर पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. गुरुवार को पार्टी की तरफ से पहली लिस्ट जारी करते हुए मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. दरअसल, बुधवार को दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.
2- छत्तीसगढ़ में चाचा Vs भतीजे की लड़ाई! भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी ने विजय बघेल को दिया टिकट
छत्तीसगढ़ के लिए जारी लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चित सीट दुर्ग जिले की पाटन है. कारण, यहां से बीजेपी ने विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. ओबीसी आरक्षित सीट पाटन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ रही है. विजय बघेल भूपेश बघले के भतीजे लगते हैं. यानी इस सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है और चाचा-भतीजे के बीच चुनावी लड़ाई देखने को मिलेगी. विजय वर्तमान में बीजेपी से सांसद हैं. ॉ
दिल्ली विधानसभा में विशेष सत्र के दूसरे दिन चर्चा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक कह रहे हैं कि मणिपुर उनके लिए मायने नहीं रखता है और विधानसभा छोड़कर चले गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश है कि मणिपुर से उनका कोई लेना देना नहीं है. मणिपुर के लोगों के दिल पर क्या गुजर रही होगी. उन्होंने कहा कि मणिपुर घटना पर प्रधानमंत्री चुप हैं. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी को कम से कम शांति की अपील करनी चाहिए थी. लेकिन पीएम मणिपुर में शांति के लिए अपील तक जारी नहीं कर रहे हैं.
4- 'PM मोदी मणिपुर को लेकर गंभीर नहीं...', महाराष्ट्र में केंद्र पर बरसे शरद पवार
NCP नेता शरद पवार ने महाराष्ट्र के बीड़ में रैली की. इस दौरान उन्होंने मणिपुर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. शरद पवार ने कहा कि मणिपुर में क्या हो रहा है, वह राज्य चीन की सीमा से सटा हुआ है. हमें वहां अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है,. लेकिन सरकार हिंसा पर काबू पाने में पूरी तरह से फेल है. मणिपुर में 2 समुदाय लड़ रहे हैं. लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, घरों में आग लगाई जा रही है, लोग मर रहे हैं और महिलाओं को निर्वस्त्र कर खुलेआम सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है. यह सबसे खराब स्थिति है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को वहां जाना चाहिए था और लोगों का विश्वास हासिल करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
5- भारत में मोबाइल, वाट्सऐप चल रहा था पाकिस्तान में... यूपी से ISI एजेंट गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ (UP STF) ने शामली के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसका नाम कलीम बताया जा रहा है. कलीम काफी समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए काम कर रहा था. आरोप है कि वो ISI के इशारे पर हथियार इकट्ठा करने वाला एजेंट है.
aajtak.in