Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 मई 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

कर्नाटक में सीएम के लिए सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं के मत भी अलग-अलग हैं. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल ने सिद्धारमैया का समर्थन किया है. तो वहीं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसी भी एक निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं. वो सभी नेताओं से बात करके ही किसी एक का नाम तय करेंगे. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें गाड़ी से नीचे उतरकर कोर्ट की तरफ भागते देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि वह दोबारा गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए हाईकोर्ट की ओर भागे थे.

Advertisement
कर्नाटक का सीएम कौन? अभी संशय बाकी कर्नाटक का सीएम कौन? अभी संशय बाकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

कर्नाटक में सीएम के लिए सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं के मत भी अलग-अलग हैं. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल ने सिद्धारमैया का समर्थन किया है. तो वहीं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसी भी एक निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं. वो सभी नेताओं से बात करके ही किसी एक का नाम तय करेंगे. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें गाड़ी से नीचे उतरकर कोर्ट की तरफ भागते देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि वह दोबारा गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए हाईकोर्ट की ओर भागे थे. जानिए मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

1) सिद्धारमैया को राहुल का सपोर्ट, डीके शिवकुमार के पक्ष में सोनिया गांधी... कर्नाटक CM पर खत्म नहीं हो रही कांग्रेस की कंफ्यूजन

कर्नाटक में सीएम के लिए सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं के मत भी अलग-अलग हैं. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल ने सिद्धारमैया का समर्थन किया है. तो वहीं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसी भी एक निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं. वो सभी नेताओं से बात करके ही किसी एक का नाम तय करेंगे.

2) यूपी की कोर्ट में शूटआउट... पेशी पर आए हत्यारोपियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग

जौनपुर के जिलाधिकारी कार्यालय से सटे दीवानी कोर्ट में जैसे ही आरोपी सूर्य प्रकाश राय और मिथिलेश गिरी पहुंचे तो उन पर पहले से तैयार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने हमलावरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

Advertisement

3) छात्राओं को देखनी चाहिए 'द केरला स्टोरी', UP की शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी की अपील
 

गुलाबो देवी ने मंच से सम्मेलन में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो पिक्चर आई है केरला स्टोरी, इस पिक्चर को आप लोग जरूर देखें. केरला स्टोरी को सभी बच्चियां जरूर देखें. आपस में छोटी छोटी बच्चियां एक दूसरे का मानसिक परिवर्तन करने में सहायक हो रही हैं.

4) बाबा बागेश्वर दरबार, भक्ति अपार, भीड़ बेशुमार... धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में उड़ा दिया गर्दा, 5 PHOTOS देखें

पटना के नौबतपुर तरेत पाली मठ में चल रहे कार्यक्रम के दौरान हैरानी भरा नजारा दिखाई दे रहा है. जिधर भी नजरें जा रही हैं, उधर लोगों का हुजूम नजर आ रहा है. यहां हनुमंत कथा का वाचन कर रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने को बेताब भक्त दूर-दूर से पहुंचे हैं. ये सारे भक्त धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में अर्जी लगाना चाहते हैं.

5) पाकिस्तान में पूर्व मंत्री की फजीहत... पुलिस को देखते ही वापस कोर्ट में भागे फवाद चौधरी, देखें वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें गाड़ी से नीचे उतरकर कोर्ट की तरफ भागते देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि वह दोबारा गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए हाईकोर्ट की ओर भागे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement