Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: भारत के साथ ट्रेड डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है. वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने SCO-CFM बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई. 

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo: Reuters) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. भारत के साथ ट्रेड डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है. वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने SCO-CFM बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई. इन खबरों के अलावा, मौसम विभाग ने यूपी समेत कई राज्यों में अगले 7 दिनों तक बारिश-गरज और बिजली की संभावना जताई. पढ़ें बुधवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.

Advertisement

'इंडियन मार्केट तक पहुंचने जा रहे हैं...', भारत के साथ ट्रेड डील पर फिर बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारतीय बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हम भरसक कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही हमारी पहुंच भारतीय बाजारों तक होगी.

आतंक के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा... जयशंकर ने PAK को जमकर लताड़ा, SCO मेंबर्स को दिखाया आईना

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन में हुई SCO-CFM बैठक में आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए पाकिस्तान को लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए ख़तरा है और दोषियों को कटघरे में लाना ज़रूरी है.

Weather Alert: अगले 7 दिनों तक इन राज्यों में बारिश-गरज और बिजली की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम

मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक कई राज्यों में बारिश, गरज और बिजली का अलर्ट जारी किया है. 21 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी है. 

Advertisement

फौजा सिंह हिट एंड रन केस में NRI अरेस्ट, फॉर्च्यूनर से टक्कर मारने के बाद गांव-गांव भागता रहा शख्स

114 वर्षीय मैराथन रनर फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले को देहात पुलिस ने महज 30 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. मंगलवार देर रात पुलिस ने 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया.

ईरान की हाइपरसोनिक मिसाइल से डरा इजरायल? बना डाला नया एयर डिफेंस सिस्टम Arrow 4

इज़रायल ने नई हाइपरसोनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली Arrow 4 डेवलप करने की घोषणा की है. IAI के CEO बोआज़ लेवी ने बताया कि यह सिस्टम किसी भी हाइपरसोनिक मिसाइल को रोकने और नष्ट करने में सक्षम है. 

5000 जवान, 50 कंपनियां और ड्रोन सर्विलांस... कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली में सुरक्षा का महाकवच

दिल्ली से हरिद्वार आने-जाने वाले लाखों कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस मुस्तैद है. सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा को देखते हुए राजधानी में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं.

एंटी डोपिंग से लेकर टैक्स कानून तक.... मानसून सत्र में मोदी सरकार ला सकती है ये 8 नए बिल

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान सरकार आठ नए बिल पेश कर सकती है, जिनमें खेल, खनिज, शिक्षा और टैक्स से जुड़े कानून शामिल हैं.  

Advertisement

बिहार के 90.84% मतदाताओं के फॉर्म EC को मिले, बचे 10% से BLO घर-घर जाकर करेंगे संपर्क 

चुनाव आयोग का दावा है कि बिहार में वोटर वेरिफिकेशन के तहत कुल मतदाताओं में से 90.84% के आवेदन आ चुके हैं. हालांकि, अभी तक केवल 86.32% नामांकन फॉर्म ही जमा हो पाए हैं. 

योगी आदित्यनाथ की बायोपिक पर विवाद, फिल्म निर्माताओं की याचिका पर कोर्ट ने CBFC को जारी किया नोटिस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ज़िंदगी पर बनी फ़िल्म क़ानूनी पचड़े में फंसती नज़र आ रही है. केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा NOC की माँग के बाद फ़िल्म निर्माताओं ने हाई कोर्ट का रुख़ किया. 

UP: राहुल गांधी की कोर्ट में पेशी के दौरान सेल्फीबाज़ी! सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

राहुल गांधी की लखनऊ हाईकोर्ट पेशी के दौरान कोर्ट रूम में वकीलों ने उनके साथ सेल्फ़ी ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इनमें कांग्रेस नेता संजीव पांडेय, पूर्व महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के दावेदार सैयद महमूद हसन जैसे अधिवक्ता शामिल थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement