आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को तीन अहम फैसलों को मंजूरी दी. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इन खबरों के अलावा, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल करने की मांग की. पढ़ें बुधवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन अहम फ़ैसलों को मंज़ूरी दी. PM धन-धान्य कृषि योजना के तहत हर साल 24,000 करोड़ रुपये ख़र्च होंगे. वहीं, NTPC को 20,000 करोड़ और NLC इंडिया को 7,000 करोड़ के ग्रीन एनर्जी निवेश की स्वीकृति दी गई है.
पहलगाम में आतंकवादी हमले की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों को अपने जघन्य कृत्य का जश्न मनाने के लिए हवा में गोलियां चलाते देखा गया था.
राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर संसद के मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए बिल लाने का आग्रह किया है. राहुल गांधी ने चिट्ठी में लिखा कि J-K के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वैध है.
ICC Test Ranking: जो रूट 8वीं बार बने नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज, रैंकिंग में जडेजा की लंबी छलांग, बुमराह का जलवा कायम
इंग्लैंड के जो रूट ने ICC टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ 104 और 40 रन की पारियों से रूट आठवीं बार नंबर एक बने.
पटना में एक बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण एक सूखे कुएं में मृत पाए गए. अपनी पत्नी को किए गए उनके आखिरी फ़ोन कॉल से पता चला कि वे फंसे हुए थे और उन्हें अपनी मौत का डर था.
NCERT ने किताबों ने हटाए मुगलों की क्रूरता के अंश, जानिए अब क्या-क्या पुस्तकों में नहीं पढ़ाया जाएगा
NCERT ने कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की नई पाठ्यपुस्तक से मुग़ल शासकों और दिल्ली सल्तनत की क्रूरता से जुड़े कुछ विवादास्पद अंश हटा दिए हैं.
HIV की नई दवा को WHO की मंजूरी...साल में 2 बार लगाने की जरूरत, ऐसे करेगी काम
हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने ह्यूमन इम्यूनो डिफ़िशिएंसी सिंड्रोम (HIV) की रोकथाम के लिए लेनाकापाविर दवा को मंज़ूरी दे दी है. ये दवा HIV से बचाव में मील का पत्थर साबित हो सकती है.
'सत्यजीत रे का पैतृक घर मत तोड़ो, हम म्यूजियम बनाने में करेंगे मदद', भारत की बांग्लादेश से अपील
बांग्लादेश सरकार ने मैमनसिंह स्थित सत्यजीत रे के पैतृक घर को ध्वस्त करने का फैसला लिया, जिस भारत ने गहरी चिंता जताई है. ये घर सुकुमार रे के पिता और सत्यजीत रे के दादा से जुड़ा ऐतिहासिक स्थल है.
इस राज्य में अब 200 रुपये से ज्यादा नहीं होगा मूवी टिकट का दाम, सरकार का बड़ा फैसला
कर्नाटक सरकार ने राज्य के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में सभी भाषाओं की फ़िल्मों के टिकट की अधिकतम क़ीमत 200 रुपये तय करने का प्रस्ताव दिया है. मूवी टिकट की ये कीमत एंटरटेनमेंट टैक्स समेत होगी.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थीं. अब एअर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि 1 अगस्त 2025 से उड़ानें आंशिक रूप से बहाल होंगी और 1 अक्तूबर से पूरी तरह शुरू की जाएंगी.
aajtak.in