आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 जून 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस पर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. हरियाणा के सोनीपत की धर्मशाला में पहलवानों की महापंचायत हुई. बालासोर में जिस स्टेशन के पास भीषण रेल हादसा हुआ था वहां अब कोई ट्रेन नहीं रुकेगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में है. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही झड़प की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं.
दो कार्यकारी अध्यक्ष क्यों बनाए, क्या फैसले से नाराज हैं अजित? सवालों के शरद पवार ने दिए जवाब
एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस पर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस की. यहां उन्होंने कई सवालों के जवाब देते हुए स्पष्ट कर दिया कि सभी लोगों के पास कोई न कोई जिम्मेदारी पहले से ही है. इसलिए किसी के खुश होने या न होने का कोई सवाल नहीं है.
बृजभूषण के आवास पर संगीता फोगाट को क्यों ले गई दिल्ली पुलिस? साक्षी मलिक ने उठाए सवाल
हरियाणा के सोनीपत की धर्मशाला में पहलवानों की महापंचायत हुई. इसमें कई किसान नेता भी शामिल हुए. महापंचायत के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि अगर बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा. साक्षी ने कहा कि 15 दिन का समय दिया गया था. मैंने पहले दिन से कहा था कि आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. साक्षी ने कहा कि मेरी दिल्ली पुलिस से कोई बात नहीं हुई है.
बालासोर में जहां हुआ सबसे भीषण रेल हादसा, अब वहां नहीं रुकेगी कोई भी ट्रेन, ये है कारण
ओडिशा के बालासोर में जिस स्टेशन के पास भीषण रेल हादसा हुआ था वहां अब कोई ट्रेन नहीं रुकेगी. इस रेल दुर्घटना की जांच कर रही सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है, इसलिए कोई ट्रेन अभी बहनगा बाजार स्टेशन पर नहीं रुकेगी. रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
AI की वजह से जाएंगी लोगों की नौकरियां? केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया ये जवाब
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में है. खासकर ChatGPT के पॉपुलर होने के बाद से इस पर आम आदमी भी बात कर रहे हैं. इसे लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स तक आ चुकी हैं. किसी ने इसे इंसानियत के लिए खतरा तो किसी ने लोगों की नौकरी पर खतरा बताया है. केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जानकारी दी कि सरकार AI को रेगुलेट करेगी, जिससे डिजिटल सिटीजन को कोई नुकसान ना पहुंचे.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावः नामांकन को लेकर TMC और कांग्रेस-लेफ्ट समर्थकों में पथराव
पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही झड़प की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में शनिवार को नामांकन दाखिल करने को लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के समर्थक आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चले.
aajtak.in