आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. ISRO नए साल पर रच दिया इतिहास. महाराष्ट्र स्पीकर ने एकनाथ शिंदे के पक्ष में फैसला सुनाया है. कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने का न्योता अस्वीकार कर दिया है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ा दी है.
बच गई शिंदे सरकार... उद्धव गुट की याचिका को स्पीकर ने किया खारिज
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता मामले में फैसला सुनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, शिंदे गुट ही असली शिवसेना है और उद्धव ठाकरे भी पार्टी नियमों के तहत ही पार्टी के नेता बने थे. इसके साथ ही स्पीकर ने यह भी कहा था कि 'एकनाथ शिंदे को हटाने का अधिकार उद्धव को नहीं है. नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को रेप मामले में काठमांडु कोर्ट ने आठ साल की सजा सुनाई है.
कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने का न्योता अस्वीकार कर दिया है. पार्टी की तरफ से बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया है. 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस का कोई भी नेता अयोध्या नहीं जाएगा.
भारत से विवाद के बीच चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले मुइज्जू, क्या हुई बात?
भारत के साथ चल रहे राजनयिक विवाद के बीच बुधवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है. राष्ट्रपति मुइज्जू पांच दिनों के चीन दौरे पर हैं जहां उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई. आधिकारिक मीडिया ने मुलाकात की अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि दोनों नेताओं ने बातचीत की है.
नाबालिग से रेप के आरोपी IPL स्टार संदीप लामिछाने को लेकर कोर्ट ने सुनाया फैसला, मिली 8 साल की सजा
नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने रेप के मामले में पहले ही दोषी ठहराए गए थे. अब काठमांडू की एक अदालत ने इसी मामले में सुनवाई करते हुए संदीप को 8 साल की सजा सुनाई है. 23 साल के संदीप नेपाल क्रिकेट का बड़ा चेहरा रहे हैं और वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी खेल चुके हैं. शिशिर राज ढकाल की पीठ ने बुधवार (10 जनवरी) को इस मामले में सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है.
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को कोर्ट से फिर नहीं मिली राहत, 20 जनवरी तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह को कोर्ट से फिर झटका लगा है. कारण, कोर्ट ने दोनों आप नेताओं की न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ा दी है. पहली बार सिसोदिया और सिंह को एक साथ कोर्ट में पेश किया गया.
aajtak.in