डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ब्रिक्स देशों को धमकी देते हुए कहा है कि यदि उन्होंने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का प्रयास किया तो उन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है. इस बार भी देशभर में 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान से क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी है. ईडी शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को समन जारी किया है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
...तो भारत पर भी 100% टैरिफ लगा देंगे ट्रंप, बिजनेस भी करना होगा बंद! व्हाइस हाउस में एंट्री से पहले डोनाल्ड की ये धमकी चिंताजनक है
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को ब्रिक्स देशों को धमकी देते हुए कहा है कि यदि नौ राष्ट्रों (ब्रिक्स देश) ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का प्रयास किया तो वे उन पर 100% टैरिफ लगा देंगे. उनकी यह धमकी ब्रिक्स गंठबंधन में शामिल देशों के लिए हैं जिसमें जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.
LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा... महीने की पहली तारीख को झटका, दिल्ली से मुंबई तक अब ये नया रेट
साल के आखिरी महीने दिसंबर की पहली तारीख को एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा (LPG Price Hile) कर दिया है. तमाम शहरों मं कंपनियों ने संशोधित दाम जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर करीब 18 रुपये तक महंगा हुआ है, इससे पहले नवंबर की पहली तारीख को भी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें इस बार भी बिना बदलाव के स्थिर हैं.
पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को ED का समन, पूछताछ के लिए मुंबई ऑफिस बुलाया
ईडी ने पोर्नोग्राफी और एडल्ट फिल्मों के कथित वितरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को समन जारी किया है. कुंद्रा को इस सप्ताह जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी द्वारा मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में लगभग 15 स्थानों पर छापेमारी के बाद यह समन जारी किया गया था, जिसमें 49 वर्षीय कुंद्रा और कुछ अन्य व्यक्तियों के घर और कार्यालय भी शामिल थे.
गिरफ्तार AAP विधायक नरेश बालियान से क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी, आज होगी कोर्ट में पेशी
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आप विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया है. बालियान की गिरफ्तारी एक पुराने ऑडियो के आधार पर की गई है . नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच कथित बातचीत के वायरल ऑडियो के आधार पर कार्रवाई की गई. क्राइम ब्रांच बालियान से लगातार पूछताछ करने में जुटी है. नरेश बालियान से आरके पुरम क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद बालियान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. क्राइम ब्रांच बालियान की कस्टडी रिमांड की मांग कर सकती है. क्राइम ब्रांच को भारत से फरार होकर लंदन में बैठे दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बालियान की बातचीत का ऑडियो मिला था.
चैम्पियंस ट्रॉफी पर सस्पेंस बरकरार... पाकिस्तान 'हाइब्रिड मॉडल' के लिए राजी, लेकिन यहां फंस रहा पेच
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजाबानी पाकिस्तान को मिली थी. मगर इसके वेन्यू और शेड्यूल पर सस्पेंस बरकरार है. भारत सकार ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने पत्र लिखकर इस फैसले के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को अवगत कर दिया. आईसीसी अब 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत इस टूर्नामेंट को कराने की प्लानिंग कर रहा है. इसी कड़ी में आईसीसी ने 29 नवंबर (शुक्रवार) को दुबई में कार्यकारी बोर्ड की आपात बैठक भी बुलाई थी.
aajtak.in