Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 09 सितंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया. वे 96 साल की थीं. महारानी एलिजाबेथ का निधन स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हुआ. वे यहां समर ब्रेक पर आई थीं. एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं. गोवा में जिस कर्ली क्लब में बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत हुई थी, उस क्लब पर कार्रवाई शुरू हो गई है. प्रशासन की ओर से कर्ली क्लब को गिराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पुलिसकर्मियों को क्लब के बाहर तैनात कर दिया गया है.

Advertisement
 ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (फाइल फोटो) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया. वे 96 साल की थीं.  महारानी एलिजाबेथ का निधन स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हुआ. वे यहां समर ब्रेक पर आई थीं. एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं. गोवा में जिस कर्ली क्लब में बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत हुई थी, उस क्लब पर कार्रवाई शुरू हो गई है. प्रशासन की ओर से कर्ली क्लब को गिराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पुलिसकर्मियों को क्लब के बाहर तैनात कर दिया गया है.  कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज तीसरा दिन (Bharat Jodo Yatra Day 3) है. शुक्रवार को यात्रा नागरकोइल में स्कॉट क्रिश्चियन कॉलेज से शुरू हुई. पदयात्रा सुबह 10 बजे पुलियूरकुरिची में मुट्टीदीचन परई चर्च पहुंचेगी. पढ़िए शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

Queen Elizabeth II Died: महारानी एलिजाबेथ II नहीं रहीं, ब्रिटेन में 10 दिन का राष्ट्रीय शोक, स्कॉटलैंड की संसद सस्पेंड

Britain Queen Elizabeth II died: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया. वे 96 साल की थीं.  महारानी एलिजाबेथ का निधन स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हुआ. वे यहां समर ब्रेक पर आई थीं. एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं. तब उनकी उम्र मात्र 25 साल थी. 21 अप्रैल 1926 को क्वीन एलिजाबेथ का जन्म हुआ था. उस वक्त ब्रिटेन में किंग जॉर्ज पंचम का राज था. एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज छह भी बाद में ब्रिटेन के राजा बने थे. क्वीन एलिजाबेथ का पूरा नाम एलिजाबेथ एलेक्जेंडरा मैरी विंडसर था. 
 

Queen Elizabeth II: रॉयल जिंदगी, वैभवशाली इतिहास, जानें Queen Elizabeth II की फैमिली का सफरनामा

Advertisement

Queen Elizabeth II Death. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार रात (भारतीय समयानुसार) को 96 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं. स्काटलैंड के Balmoral Castle में उन्होंने अंति सांस लीं. इसके बाद से ही ब्रिटेन शोक की लहर में डूबा हुआ है. 1952 में अपने पिता और ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज पंचम की मौत के बाद से ही एलिजाबेथ द्वितीय दुनिया के सबसे मजबूत और चर्चित राजघराने की बागडोर संभाल रही थीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं. वह 1952 से ब्रिटेन और एक दर्जन से ज्यादा अन्य देशों की रानी रही हैं. उनका जन्म साल 1926 में हुआ था. अपने 70 साल के साम्राज्ञी जीवन में उन्होंने जहां ब्रिटेन के 14 प्रधानमंत्रियों का कार्यकाल देखा, तो 15वीं प्रधानमंत्री लिज ट्रस की नियुक्ति भी की. अब उनके निधन के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) स्वतः ब्रिटेन के राजा बन गए हैं.
 

Sonali Phogat: जिस कर्ली क्लब में पार्टी के बाद हुई थी सोनाली फोगाट की मौत, उसे गिराने पहुंचा बुलडोजर

गोवा में जिस कर्ली क्लब में बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत हुई थी, उस क्लब पर कार्रवाई शुरू हो गई है. प्रशासन की ओर से कर्ली क्लब को गिराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पुलिसकर्मियों को क्लब के बाहर तैनात कर दिया गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गोवा के 'रेस्टोरेंट कर्ली' के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद कर्ली क्लब को गिराए जाने का रास्ता साफ हो गया था. कर्ली रेस्तरां के मालिक एडविन नुन्स ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक याचिका दायर की थी. इसमें गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट ऑथोरिटी के कर्ली रेस्तरां को गिराने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी. एनजीटी ने मामले में सुनवाई के बाद कर्ली रेस्तरां की याचिका को खारिज कर दिया. मतलब NGT ने भी कर्ली रेस्तरां को गिराने का रास्ता साफ कर दिया. 
 

Advertisement

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन आज, जानिए क्या है राहुल गांधी की पदयात्रा का प्लान

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज तीसरा दिन (Bharat Jodo Yatra Day 3) है. शुक्रवार को यात्रा नागरकोइल में स्कॉट क्रिश्चियन कॉलेज से शुरू हुई. पदयात्रा सुबह 10 बजे पुलियूरकुरिची में मुट्टीदीचन परई चर्च पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर एक बजे मीडिया कर्मियों से भेंट होगी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिन चलेगी. ये तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू कश्मीर तक 3,570 किमी की होगी. राहुल गांधी ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर यात्रा की शुरुआत की थी.
 

Neeraj Chopra Diamond League Final: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है. नीरज चोपड़ा ने 88.44  मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग फाइनल जीत लिया है. नीरज यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. नीरज ने इससे पहले साल 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, जहां वह क्रमशः सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे. लेकिन अबकी बार नीरज ने डायमंड ट्रॉफी जीतकर एक और कामयाबी हासिल कर ली. ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में नीरज की शुरुआत खराब रही और उनका पहला थ्रो फाउल रहा. फिर दूसरे प्रयास उन्होंने 88.44 मीटर दूर भाला थ्रो करके प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों पर बढ़त बना ली. तीसरे प्रयास में नीरज ने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement