Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 05 सितंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 02 सितंबर, 2024 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन सिंगापुर के पीएम लॉरेन्स वॉन्ग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य सीनियर अधिकारी शामिल हैं.

Advertisement
आज की ताजा खबरें आज की ताजा खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन सिंगापुर के पीएम लॉरेन्स वॉन्ग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. और यूपी के सुल्तानपुर में करोड़ों की डकैती में शामिल एक लाख का इनामी बदमाश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया. पढ़ें आज सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1- सिंगापुर की संसद में PM मोदी का स्वागत, सेमीकंडक्टर सहित कई क्षेत्रों में भारत और सिंगापुर के बीच कई समझौते

पीएम मोदी ने सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेन्स वॉन्ग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य सीनियर अधिकारी शामिल हैं.

2- मनीष सिसोदिया और के. कविता के बाद क्या आज अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े इस केस को सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई के लिए लिस्ट किया है. बता दें कि ईडी के मामले में केजरीवाल को पहले ही जमानत मिल चुकी है.

3- सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने वाला एनकाउंटर में ढेर, 10 मिनट में लूट ले गए थे 2 करोड़ के गहने

Advertisement

यूपी के सुल्तानपुर में करोड़ों की डकैती में शामिल एक लाख का इनामी बदमाश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया. इस दौरान उसका एक साथी मौके से भाग निकला. मारे गए बदमाश पर पहले से कई केस दर्ज थे. वह सराफा व्यापारी के यहां हुई डकैती के मुख्य आरोपियों में शामिल था.

4- हरियाणा में BJP को दूसरा झटका, अब रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा ने साथ छोड़ा

इससे पहले बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने उकलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के गलत आवंटन के विरोध में यह कदम उठाया था.

5- 'पूजा खेडकर के विकलांग प्रमाणपत्र भी फर्जी', कोर्ट में दायर एफिडेविट में दिल्ली पुलिस का दावा

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका के जवाब में दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए कहा है कि उनका विकलांग प्रमाणपत्र भी फर्जी है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement