आज का दिनः क्या नीतीश कुमार छीनेंगे कार्तिकेय सिंह की कुर्सी?

बिहार में कार्तिकेय सिंह को मंत्री बनाए जाने के बाद हंगामा जारी है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के हॉस्पिटलाइजेशन की दर बढ़ गई है. रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम में सुधार करेगा. जिम्बाब्वे के दौरे पर गई टीम इंडिया में यंग टैलेंट को मौका मिला है. क्या टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड जिम्बाब्वे को मात दे पाएगी?

Advertisement
नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

अमन गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

बिहार की सत्ता में नए गठबंधन के आने से सूबे में सियासी गहमागहमी कई गुना बढ़ गई है. दो दिन पहले ही नई कैबिनेट बनी, कुछ पुराने और कुछ नए नाम के आगे मंत्री का तमगा लगा. इन नए नाम में से एक ऐसा नाम भी है जिसको लेकर बड़ा विवाद हो गया है. ये नाम है आरजेडी के एमएलसी कार्तिकेय सिंह उर्फ कार्तिकेय मास्टर का. कार्तिकेय सिंह 'नीतीश सरकार' में कानून मंत्री बनाए गए हैं.

Advertisement

मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद से ही ऐसी खबरें चलने लगीं कि उनके खिलाफ वारंट जारी किया जा चुका है. कोर्ट की नजरों में वो फरार हैं और जिस दिन उन्हें सरेंडर करना था, उस दिन वह राजभवन में कानून मंत्री की शपथ ले रहे थे. कानून मंत्री के खिलाफ जारी वारंट के बारे में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, उन्हें कुछ पता नहीं है. दिल्ली से इलाज करा कर पटना लौटे लालू प्रसाद यादव ने भी इसे गलत बात बताया.

वहीं सुशील मोदी से लेकर रविशंकर प्रसाद सरीखे बीजेपी के बड़े नेता नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हैं और कार्तिकेय सिंह को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. तो पहले ये जानते हैं कि आखिर ये मामला क्या है और कितना बड़ा है जिसे मुद्दा बनाकर बीजेपी नीतीश सरकार को घेर रही है? वहीं जैसे नीतीश कुमार की पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उनका इस्तीफा हुआ था. क्या विपक्ष के दबाव में इस बार कार्तिकेय सिंह को हटाया जा सकता है?

Advertisement

दिल्ली में क्यों बढ़ रहा कोरोना मरीजों का हॉस्पिटलइजेशन?

कोरोना ने करीब ढाई साल से पूरी दुनिया के नाक में दम कर रखा है. वैक्सीनेशन ने इसकी धार को काफी हद तक मंद करने का काम किया है. लेकिन रह रहकर ये अपने रंग दिखाता है और सरकारों के माथे पर चिंता की लकीरें बड़ी कर देता है. कल देशभर में कोविड के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. राहत की बात ये रही कि 15 हजार लोग रिकवर भी हुए. मगर दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट के साथ-साथ हॉस्पिटलाइजेशन भी बढ़ रहा है. रोकथाम के लिए सरकार पहले ही मास्क मैंडेटरी कर चुकी है. इसी के साथ कोविड वैक्सिनेशन को लेकर रिपोर्ट आई है. जिसके मुताबिक हॉस्पिटल में एडमिट हुए 90 फीसदी लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लिया है. इस रिपोर्ट के बाद सरकार ने अधिकारियों को मेट्रो स्टेशन, बाजार, मॉल, जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगाए जाने वाले वैक्सीनेशन कैंप की स्थिति जानने के लिए ग्राउंड पर जाने के निर्देश दिए. मैंने इंडिया टुडे के डेटा इंटेलिजेंस यूनिट सम्राट शर्मा से बात की और पूछा कि कोविड का ये सर्ज सिर्फ दिल्ली में ही बढ़ रहा है या बाकी राज्यों में भी मामले बढ़ रहे हैं?

टिकट रिजर्वेशन सिस्टम कैसे सुधार रहा रेलवे?

Advertisement

भारतीय रेल, देश के लोगों के लिए सफर का सबसे सुलभ जरिया है. करीब 11 हजार से ज्यादा ट्रेन में लगभग सवा करोड़ लोग डेली ट्रैवेल करते हैं. लेकिन,  आए दिन रिजर्वेशन को लेकर लोगों को जूझना पड़ता है. ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू होने के बाद यात्रियों के लिए चीजें काफी हद तक आसान हुई हैं. मगर सिस्टम अभी भी फूलप्रूफ नहीं है, टिकट बुक करने के वक्त लोगों को कई तरह की तकनीकी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. करीब 10 करोड़ यूजर्स आईआरसीटीसी के जरिये ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. अभी यूजर्स को मोटे तौर पर क्या समस्या आ रही है? यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए IRCTC का क्या प्लान है?

यंग टैलेंट के भरोसे टीम इंडिया दे पाएगी जिम्बाब्वे को मात?

वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई और टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा कर रही है. जहां टीम केएल राहुल की कप्तानी में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला आज दोपहर पौने एक बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. राहुल चोट के चलते पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. यंग टैलेंट्स से सजी इस टीम में किन खिलाड़ियों पर दारोमदार होगा? कई टॉप प्लेयर्स के बिना खेल रही टीम इंडिया के खिलाफ क्या जिम्बाब्वे कोई उलटफेर कर पाएगा?

Advertisement

इन खबरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताजा हेडलाइंस, देश-विदेश के अखबारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ...

18 अगस्त 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement