आज का दिन: पंजाब चुनाव में बाहरी बनाम स्थानीय का मुद्दा, चन्नी के बयान का कितना होगा असर?

पंजाब चुनाव पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान का कितना होगा असर? क्या वाकई टल गया है यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा तनाव ? और ABG शिपयार्ड फ्रॉड में आगे क्या होगा?, सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement
चरणजीत सिंह चन्नी चरणजीत सिंह चन्नी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के यूपी टाइप वालो बयान पर मची कंट्रोवर्सी अभी शांत ही हुई थी कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यूपी बिहार और दिल्ली के लोगों पर बयान दे कर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार और दिल्ली के भाइयों को पंजाब में घुसने नहीं देना है. कल एक रोड शो के दौरान जब चन्नी ये बयान दे रहे थे तो उनके बगल में खड़ी प्रियंका गांधी ताली बजा रही थीं. पिछड़े राज्यों के लोगों के साथ दूसरे राज्य में भेदभाव की घटनाएं अब भी बहुत कॉमन है. महाराष्ट्र इसका बहुत बड़ा उदाहरण रहा ही है, जहां यूपी बिहार के लोगों के प्रति भेदभाव वाले रवैये वाली घटनाएं सामने आती रही हैं. ऐसे में पंजाब के सीएम का ये बयान देश में क्षेत्रीय आधार पर डिफरेंसेस को और बढ़ाएगा. इस बयान के बाद बीजेपी, आम आदमी पार्टी, बसपा. हर कोई चन्नी और प्रियंका गांधी पर हमलावर है. तो अब चन्नी के बयान के बाद से शुरू हुई इस बहस से ये समझना जरूरी है कि क्या एक वक्त जैसे महाराष्ट्र में बिहारी या यूपी के लोगों को देखा जाता था, उन्हें बाहरी करार देकर दुत्कारा जाता था, क्या वैसा ही हाल पंजाब में भी है या स्थिति उससे अलग है?  यूपी-बिहार के लोग पंजाब में रह रहे हैं और जिनके वोट पंजाब चुनाव में पड़ेंगे, उनका वोट बैंक कितना अहम है? क्या वो निर्णायक भूमिका में हैं, जिनसे चुनावी नतीजों में असर आ सके? 

Advertisement

क्या सामान्य होने लगी है रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति?

कई महीनों की तनातनी के बाद अब ऐसा लगने लगा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जो युद्ध की स्थिति थी, वो नार्मल होने लगी है. कल ही रूस की तरफ से बयान आया कि क्रीमिया में उसकी मीलिट्री एक्सरसाइज खत्म हो गई है और वहां से उसकी सेना वापस हो रही है. वहीं फ्रांस की सामाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि साउथ मिलिट्री बेस की यूनिट्स ने अपनी मिलिट्री एक्सरसाइज पूरा कर ली है और वो अब अपने स्थाई ठिकाने की ओर लौट रहे हैं. इसकी तस्वीर भी जारी की गई. इससे एक रोज पहले रूस ने यूक्रेन की सीमा से पहले सैन्य जत्थे की वापसी का ऐलान किया था, जिसको लेकर नाटो और यूक्रेन की तरफ से बयान आया कि जैसा रूस बार्डर से अपनी सेना के हटने का दावा कर रहा है ऐसा कुछ भी नहीं है. दूसरी ओर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी रूस के दावों को मानने से इंकार कर दिया. तो बयानों और दावों में इतना विरोध क्यों नजर आ रहा है?

Advertisement

ABG शिपयार्ड के पूर्व स्वतंत्र निदेशकों के इस्तीफे से बवाल

जहाज बनाने वाली कंपनी ABG शिपयार्ड के फ्रॉड की खबर पर हमने पिछले दिनों बात की थी. जिसमें कंपनी और उसके निदेशकों पर एसबीआई के अगुआई वाले 28 बैंकों से बाइस हजार आठ सौ बयालिस करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया. कुछ रोज पहले इस केस के पांच आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी हुआ, जिसके बाद आरोपी अब देश छोड़कर कही नहीं जा सकेंगे.  

इन सारे घटनाक्रमों के बाद अब कंपनी के दो पूर्व स्वतंत्र निदेशकों के इस्तीफे को लेकर बवाल मचा है. रवि नेवतिया और रजनी पोद्दार. दोनों ने साल 2016 के बाद कंपनी के इन्डीपेंडेंट डॉयरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था और ये उस वक्त की बात है जब कंपनी का लोन... एनपीए में तब्दील हो चुका था. वहीं रवि नेवतिया का नाम उस लिस्ट में भी शामिल हैं, जिन लोगों को सीबीआई ने इस केस में बुक किया है. तो अब इन सारे सन्दर्भों को जोड़ते हुए क्या ये कहा जा सकता है कि रवि नेवतिया और रजनी पोद्दार, इन दोनों को ABG शिपयार्ड फ्रॉड के बारे में पहले से ही जानकारी थी?

मैच में कहां पिछड़ती नजर आई वेस्टइंडीज की टीम

Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का कल पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की टीम ने निकोलस पूरन की 61 रनों की पारी के बदौलत भारत के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा. पूरन के अलावा मैयर्स और पोलार्ड ने विंडीज की नैया पार लगाने की कोशिश और दो बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम जैसे तैसे 158 पर पहुंच पाई. वहीं भारत के लिए रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल को 2-2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 18.5 ओवर में 162 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. बहरहाल, वन-डे सीरीज़ 3-0 से हारने के बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि वेस्टइंडिज की टीम जो टी20 वर्ल्ड कप की वर्ल्ड चैंपियन रही है वो बाउंस बैक करती नजर आएगी. मगर मंजर इसके ठीक उलट दिखाई पड़ा. तो वेस्टइंडीज मैच में कहां पिछड़ती नजर आई? रवि बिश्नोई के रूप में टीएम इंडिया को क्या लेग स्पिनर की जो तलाश थी, ख़ासकर के टी20 फॉर्मेट के लिए, वो पूरी होती दिख रही है? 

Advertisement

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

17 फरवरी 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement