आज का दिनः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को परेशान कर रही है ED?

नेशनल हेराल्ड केस में किस तरह गांधी फैमिली और एक-एक कर कांग्रेस के कई नेता इस जांच के दायरे में आते चले गए. क्या था ये पूरा मामला और राहुल-सोनिया पर क्या आरोप हैं?

Advertisement
राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज ईडी के सामने पेश होंगे. पेश सोनिया गांधी को भी होना था लेकिन कोविड की वजह से ईडी ने उन्हें अब अगले हफ्ते 23 जून को बुलाया है. नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था. तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा कर रखा है.

Advertisement

हाल ही में ED ने इस केस को लेकर कांग्रेस के 2 बड़े नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी पूछताछ की थी. किस तरह गांधी फैमिली और एक-एक कर कांग्रेस के कई नेता इस जांच के दायरे में आते चले गए. क्या था ये पूरा मामला और राहुल-सोनिया पर क्या आरोप हैं? कांग्रेस का कहना है कि ईडी इस मामले में जांच शुरू ही नहीं कर सकती क्योंकि जांच में आरोप अब तक साबित नहीं हुए तो क्या वाकई ऐसा है?

क्या गुजरात में चुनाव जिता पाएगी AAP की नई टीम?

साल के आखिर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. वैसे तो मुख्य कंटेंडर हर बार बीजेपी और कांग्रेस ही रहती है. मगर इस बार कुछ लोग आम आदमी पार्टी को भी एक फोर्स बता रहे हैं. दिल्ली की सत्ता में पहले से ही काबिज AAP दरअसल, पंजाब की जीत के बाद दूसरे राज्यों में भी अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है. इसी सिलसिले में हाल ही में पार्टी कन्वीनर और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने गुजरात के कई दौरे किए. इंटरेस्टिंग डेवलपमेंट एक और हुआ जब पहले आम आदमी पार्टी ने पिछले ही हफ्ते अपने गुजरात संगठन को पूरी तरह भंग कर दिया.

Advertisement

इसके अलग-अलग मायने निकाले गए. हालांकि कल शाम पार्टी ने 850 से अधिक पदाधिकारियों की एक नई टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें किशोरभाई देसाई, मनोज सोरथिया, इसुदान गढ़वी और इंद्रनील राजगुरु को प्रमुख पद दिए गए हैं और एक बैलेंस भी बनाने की कोशिश की गई है, तो नए संगठनात्मक बदलाव में किन बातों का ख्याल रखा गया है, किन को वे इस तरह के बदलावों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और क्या वे पर्याप्त हैं?

WTO की बैठक को लेकर क्या हैं भारत की चिंताएं?  

स्विट्जरलैंड के जिनेवा में कल से WTO की बैठक शुरू हो गई. मिनिस्टर लेवल की इस बैठक में 164 देश शामिल हो रहे हैं. इस बार मौका इसलिए भी खास है क्योंकि कोविड पैनडेमिक और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद दुनियाभर के देशों के बीच के इक्वेशन बदले हैं. ग्लोबलाइजेशन की खुमारी भी थोड़ी-थोड़ी सुस्त पड़ने लगी है. सब अपना-अपना देखना चाहते हैं. जो WTO के कॉन्सेप्ट के ठीक उलट है. भारत के भी ऐसे में अपने कन्सर्न हैं और इसको इसे जाहिर कर रहे हैं सेंट्रल कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल. क्या है इस बैठक का एजेंडा?

क्यों साउथ अफ्रीका से हार रही टीम इंडिया?

क्लासेन नाम के तूफान ने भारतीय क्रिकेट टीम को पूरी तरह से परास्त कर दिया. बात हो रही है भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी 20 इंटरनेशनल मैच की. भारत की शुरुआत ऋतुराज के विकेट से हुई. श्रेयस अय्यर ने अपनी 40 रन की पारी की मदद से स्कोर को संभालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं रहे. अंत में अपनी बेस्ट फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों पर 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 30 रन की एक अहम पारी खेली और जैसे तैसे भारत के स्कोर की गाड़ी को 3 विकेट के नुकसान पर 148 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

इसके बाद बल्लेबाजी करने उत्तरी साउथ अफ्रीका की टीम. भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती तीन विकेट झटक कर भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई. लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका की तरफ से बैटिंग करने आए क्लासी एनरिक क्लासेन ने मानो भुवनेश्वर की बनाई नींव को झकझोर दिया. क्लासेन ने 46 गेंदों पर 81 रन बनाये और साउथ अफ्रीका ने 149 रन का टारगेट 18. 2 ओवर में हासिल कर लिया. क्या भारतीय टीम ओवरकॉन्फिडेंस में ऐसी गलतियां कर रही है, गलतियों से सीख नहीं पा रही है या फिर कुछ और वजह है?

इन खबरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताजा हेडलाइंस, देश-विदेश के अखबारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

13 जून 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement