दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. हर तरफ लोगों में गुस्सा है. इस बीच कुछ राजनेता श्रद्धा के परिवार से भी मिलने पहुंच रहे हैं. गुरुवार को उद्धव गुट की नेता नीलम गोरहे भी श्रद्धा के पिता से मिलीं. मुलाकात के बाद नीलम गोरहे ने बड़ा आरोप लगाया. नीलम गोरहे के मुताबिक, श्रद्धा के पिता विकास ने आरोपी और लिव-इन पार्टनर आफताब पर गंभीर आरोप लगाए. देखें ये वडियो.