जब संजय राउत भगवा गमछा लहराते हुए ईडी के साथ निकले तो अंदाजा हो गया था कि आगे क्या होने वाला है. जब संजय राउत खुली गाड़ी में मुट्ठियां भींचते ईडी ऑफिस जा रहे थे , तो तय हो गया था कि अब क्या होगा. जब घर से निकलते वक्त मां ने आरती उतारी, टीका लगाया तो आभास हो गया था कि कुछ घंटों में क्या होने वाला है. और हुआ वही, जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था. 17 घंटे के एक्शन के बाद आखिरकार ईडी ने आधी रात को उद्धव ठाकरे के संकटमोचक, शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत गिरफ्तार कर लिया. देखें ये रिपोर्ट.
When Sanjay Raut came out with the ED waving a saffron gamcha, it was known what was going to happen next. When the mother performed the aarti while leaving the house, it was realized what was going to happen in a few hours. And the same thing happened.