Vande Bharat Trains: पिछले साल से अब तक देश को 8 नयी आधुनिक ट्रेनों का तोहफ़ा दिया गया है. मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई वंदे भारत ट्रेन देश से अलग-अलग राज्यों में शुरू की गई है और लोगों की पसंद भी बनी है. ऐसे में आज महाराष्ट्र के लोगों को भी 2 वंदे भारत ट्रेनों का तोहफ़ा मिलने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई से शिरडी और सोलापुर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
कितना होगा किराया
मुंबई-शिरडी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को थल घाट मुंबई के बाहरी इलाके में कसारा के बीच से चलाया जाएगा. यह वंदे भारत ट्रेन मुंबई -शिर्डी के बीच मथल घाट चढ़ते हुए जाएगी और 5.25 घंटे में लगभग 340 किलोमीटर तय करेगी. इसमें चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास से मुंबई से नासिक की यात्रा के लिए 550 रुपये से 1,150 रुपये के बीच खर्च करना पड़ सकता है. मुंबई से शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस का सीधा किराया चेयर कार के लिए 800 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,630 रुपये के बीच हो सकता है.
देश में कुल 10 वंदे भारत ट्रेनें
भारत में अब तक आठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न अंतर्राज्यीय मार्गों पर शुरू की गई हैं, जिनमें मुंबई और गांधीनगर के बीच का मार्ग भी शामिल है. आज महाराष्ट्र को 2 वन्दे भारत का तोहफा मिलने के बाद यह गिनती 10 तक पहुंच जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस 16 कोचों की स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई सेमी हाई-स्पीड सेल्फ-प्रोपेल्ड ट्रेन सेट है.
140 सेकंड में 160 किमी प्रति घंटे
ट्रेन केवल 140 सेकंड में 160 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाती है और यात्रियों के लिए बेहतर सवारी सुविधा प्रदान करती है. ट्रेन में एयर कंडीशनिंग की निगरानी के लिए एक नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली है और हर कोच यात्री सूचना और सूचना प्रणाली से सुसज्जित है.
इन ट्रेनों की खासियत
अब तक इन 8 रूट्स पर चल रहीं ट्रेनें
अब तक, देश में आठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न अंतर्राज्यीय मार्गों पर शुरू की गई हैं, जिनमें मुंबई और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चली थी. इसके बाद रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद से लेकर विशाखापट्टनम रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई.
इन सुविधाओं से लैस
वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है
पारस दामा