बुलंदशहर में साधुओं की हत्या पर उद्धव का योगी को फोन, कहा- हमारी तरह लें कड़ा एक्शन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर साधुओं की हत्या पर चिंता व्यक्त की. बुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं की धारधार हथियार से हत्या की गई.

Advertisement
उद्धव ठाकरे ने किया योगी आदित्यनाथ को फोन (फोटो: PTI) उद्धव ठाकरे ने किया योगी आदित्यनाथ को फोन (फोटो: PTI)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

  • बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या का विवाद बढ़ा
  • उद्धव ने योगी को फोन कर की कड़ा एक्शन लेने की अपील

देश जिस वक्त कोरोना वायरस महामारी के संकट से जूझ रहा है, उस वक्त उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो संतों की हत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसी घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और कड़ा एक्शन लेने की अपील की.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में जब दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या हुई थी, तब योगी आदित्यनाथ ने उद्धव ठाकरे को फोन कर घटना पर चिंता व्यक्त की थी और दोषियों के खिलाफ कड़े एक्शन की अपील की थी.

चिमटा चोरी पर पड़ी डांट, बुलंदशहर में युवक ने मंदिर में की दो साधुओं की हत्या

मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने जब योगी आदित्यनाथ को फोन किया, तब उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमें साथ मिलकर ऐसे मामलों में कड़ा एक्शन लेना चाहिए और राजनीति को इससे दूर रखना चाहिए. उद्धव की ओर से कहा गया कि जिस तरह हमने पालघर मामले के बाद कड़ा एक्शन लिया, आप भी उसी तरह कड़ा एक्शन लें.

उद्धव ठाकरे के अलावा शिवसेना सांसद संजय राउत ने मांग करते हुए कहा कि बुलंदशहर में साधुओं की हत्या के मामले को धार्मिक रंग नहीं देना चाहिए.

Advertisement

बुलंदशहर में हुई दो साधुओं की हत्या

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अनूपशहर इलाके के एक गांव में मंदिर में सो रहे दो साधुओं की हत्या कर दी गई. शिव मंदिर में यहां 55 साल के साधु जगनदास, 35 साल के साधु सेवादास रहते थे, जिन्हें सोमवार की देर रात को धारधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया.

गांव के लोगों ने आरोपी व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया है, शुरुआती जांच में पता चला है कि चिमटा चोरी करने पर साधुओं ने व्यक्ति को काफी डांटा था जिसका बदला लेने के लिए उसने उनकी हत्या कर दी.

बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या पर एक्शन में CM योगी, प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

पालघर के बाद बुलंदशहर पर राजनीति गर्म

महाराष्ट्र के पालघर में भी बीते दिनों दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ ने हत्या कर दी थी. उसमें भी चोरी से जुड़ी एक अफवाह ने काम बिगाड़ दिया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ. महाराष्ट्र पुलिस ने अभी तक उस मामले में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

वहीं, अब बुलंदशहर मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सख्ती बरती है और अधिकारियों से तुरंत पूरे मामले को निपटाने के लिए कहा है. दूसरी ओर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों की ओर से उत्तर प्रदेश में लगातार सामने आ रहे हत्या के मामलों को लेकर सरकार से जवाब मांगा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement