'मुंबई में एक भी गड्ढा नहीं है.' ये बयान और किसी का नहीं बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन यशवंत जाधव का है. जाधव का ये दावा है कि मुंबई में कोई गड्ढे नहीं हैं. उलटे उन्होंने इस रिपोर्टर को चुनौती तक दे डाली कि मुंबई में कहीं गड्ढा है तो दिखाओ, दो घंटे में उसे ठीक कर दिया जाएगा.
मुंबई वासियों को गड्ढों की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब तक 7 लोग गड्ढों की वजह से जान गंवा चुके हैं. कई लोग घायल हुए हैं. कुछ दिन पहले बांद्रा ईस्ट क्षेत्र में 47 वर्षीय ऑटो ड्राइवर की एक बड़े गड्ढे ने जान ली.
BMC नहीं लेती घटनाओं की जिम्मेदारी
रविवार को एक जोड़ा वडाला इलाके में गणपति दर्शन के बाद बाइक से अंधेरी लौट रहा था. सायन क्षेत्र में सड़क के बीचो-बीच बड़ा गड्ढा था. बाइक का अगला पहिया गड्ढे की चपेट में आया और बाइक दस फीट तक फिसलती चली गई. विजय और सीमा गुप्ता नाम के इस जोड़े को गंभीर चोटें आईं. अब अधिकारी कह रहे हैं कि सड़क MMRDA के तहत आती है. दूसरों पर दोष थोपने का खेल जारी है. BMC की ओर से कभी ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी नहीं ली जाती.
मुंबई में गड्ढा है तो दिखाओ: यशवंत
मुंबई में हर साल गढ्डों की समस्या बढ़ती जा रही है. जब बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और शिवसेना नेता यशवंत जाधव से इस बाबत पूछा गया तो उनका सपाट जवाब था- 'मुंबई में एक भी गड्ढा नहीं है. आप मुझे एक भी गड्ढा दिखाओ. मैं हर दिन मुंबई की सड़कों पर सफर करता हूं. अगर कहीं ऐसा है तो वो मेट्रो निर्माण की वजह से है, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि एक भी गड्ढा नहीं है.'
जब रिपोर्टर ने कहा कि मैं अभी आपको दस गड्ढे दिखा सकता हूं, इस पर जाधव ने कहा, 'आप मुझे एक भी गढ्डा दिखाओ, उसे दो घंटे में ठीक कर दिया जाएगा.' जाधव ने इसके बाद किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और बैठकों में व्यस्त हो गए.
सौरभ वक्तानिया