बिग बॉस 13 के विजेता और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. मुंबई (Mumbai) के कूपर अस्पताल में सिद्धार्थ को ले जाया गया था, जहां पर उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई.
पिछले साल हुई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद जिस तरह के सवाल खड़े हुए थे, उनसे सबक लेते हुए इस बार एक स्टार से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस द्वारा काफी सोच-समझ कर कदम उठाए जा रहे हैं.
ऐसे में इस बार मुंबई पुलिस की ओर से किस तरह की सतर्कता बरती जा रही है, जानिए...
सिद्धार्थ शुक्ला की जब नींद नहीं खुली थी, तब उन्हें कूपर अस्पताल में ले जाया गया. वहां पर ही सिद्धार्थ को मृत घोषित किया गया. डॉक्टर्स ने इस बार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी तरह का कोई ओपिनियन नहीं दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने इस बार हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट की सलाह दी है और केमिकल एनालिसिस के लिए विसरा को रिजर्व किया है. इसे बाद में फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है.
सुशांत सिंह राजपूत के केस से सीख
• पिछले साल जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तब पोस्टमॉर्टम उसी रात किया गया था. परिवार की परमिशन लेकर ऐसा किया गया था, लेकिन सवाल हुआ था कि रात को क्यों ऐसा किया गया. हालांकि, फॉरेंसिक टीम ने साफ किया था कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि रात को पोस्टमॉर्टम नहीं हो सकता.
• सुशांत से मामले में ऑटोप्सी सिर्फ एक घंटे में पूरी कर ली गई थी, लेकिन सिद्धार्थ के मामले में दो घंटे से अधिक का वक्त लिया गया है.
क्लिक करें: 'क्यों अच्छे लोगों को जल्दी बुलाते हैं भगवान' Siddharth Shukla की मौत पर बोलीं सुशांत की बहन
• सुशांत सिंह राजपूत के मामले में डॉक्टर्स ने प्राइमरी रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताई थी. हालांकि, सिद्धार्थ शुक्ला के मामले में डॉक्टर्स ने मौत के कारण पर कोई ओपिनियन नहीं दिया है. डॉक्टर्स ने अपनी राय पुलिस को दी है.
• सुशांत सिंह राजपूत के मामले में डॉक्टर्स द्वारा तुरंत ओपिनियन दिया गया था, जिसके बाद अलग-अलग तरह के सवाल खड़े हुए थे. हालांकि, इस बार किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हिस्टोपैथोलॉजी और केमिकल एनालिसिस की सलाह दी गई है.
• पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट में ये साफ हुआ है कि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है. साथ ही सिद्धार्थ के शव पर किसी तरह का आंतरिक या बाहरी घाव नहीं था.
गौरतलब है कि पिछले साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी. सुशांत अपने फ्लैट पर मृत मिले थे, शुरुआत में सुसाइड की बात सामने आई थी. हालांकि, अस्पताल की रिपोर्ट आने के बाद अलग-अलग तरह के दावे किए जाने लगे. सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा मामला अभी भी सीबीआई के पास है.
साहिल जोशी