शिवसेना को लेकर बोले श्रीकांत शिंदे- 18 में से 12 सांसद हमारे साथ, पार्टी पर कोर्ट करेगा फैसला

शिवसेना को लेकर एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा है कि पार्टी पर हमारी पकड़ मजबूत है क्योंकि विधानसभा और संसद दोनों ही जगहों पर हमारे साथ दो तिहाई लोग हैं. हमारे साथ 18 में से 12 सांसद हैं, लेकिन हम छह सांसदों पर कार्रवाई नहीं करना चाहते. हालांकि पार्टी पर फैसला पर सुप्रीम कोर्ट ही करेगा.

Advertisement
श्रीकांत एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो) श्रीकांत एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)

अमित त्यागी

  • मुंबई,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना पर हमारी पकड़ मजबूत है क्योंकि राज्य में हमारे दो तिहाई विधायक हैं और 18 में से 12 सांसद हैं. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रहे अर्जुन खोतकर के बारे में भी बताया. 

श्रीकांत शिंदे ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों की संख्या बता रही है कि पार्टी पर हमारी पकड़ मजबूत है. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम उद्धव गुट के सांसदों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे. हम बाकी छह सांसदों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं. शिवसेना किसकी होगी, इस पर सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा. 

Advertisement

अर्जुन खोतकर के बारे में बोलते हुए श्रीकांत ने बताया कि वह हमारे साथ बैठे हैं, आज अर्जुन खोतकर नवले और अब्दुल सत्तार हमारे साथ हैं. यह स्पष्ट संकेत देता है. उद्धव गुट के साथ रहने वाले अर्जुन खोतकर ने श्रीकांत शिंदे के साथ नाश्ता किया. खोतकर ने कहा कि मैं अपने भविष्य को लेकर कल घोषणा करूंगा. शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर ने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ, वह नहीं होना चाहिए था, लेकिन अब भविष्य पर ध्यान देना चाहिए था. मैं एकनाथ शिंदे के परिवार के करीब हूं और हम साथ ही रहेंगे. 

शिवसेना के सीनियर नेता अर्जुन खोतकर शिंदे समूह में होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि 31 जुलाई को वो शिंदे गुट जॉइन कर सकते हैं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात की थी. 

Advertisement

बता दें कि विधायकों की अयोग्यता और दलबदल विरोधी नियमों के संबंध में दोनों गुटों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में एक अगस्त को सुनवाई होनी है. भारत निर्वाचन आयोग ने भी दोनों समूहों को 8 अगस्त, 2022 को पार्टी पर अपना दावा साबित करने के लिए तलब किया है. शिवसेना के उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव आयोग में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट 1 अगस्त को अन्य याचिकाओं के साथ मामले की सुनवाई करेगा. उद्धव गुट की याचिका में कहा गया है कि शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता का मामला अभी भी लंबित है, ऐसे में आयोग यह तय नहीं कर सकता कि असली शिवसेना कौन है?  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement