महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना पर हमारी पकड़ मजबूत है क्योंकि राज्य में हमारे दो तिहाई विधायक हैं और 18 में से 12 सांसद हैं. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रहे अर्जुन खोतकर के बारे में भी बताया.
श्रीकांत शिंदे ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों की संख्या बता रही है कि पार्टी पर हमारी पकड़ मजबूत है. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम उद्धव गुट के सांसदों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे. हम बाकी छह सांसदों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं. शिवसेना किसकी होगी, इस पर सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा.
अर्जुन खोतकर के बारे में बोलते हुए श्रीकांत ने बताया कि वह हमारे साथ बैठे हैं, आज अर्जुन खोतकर नवले और अब्दुल सत्तार हमारे साथ हैं. यह स्पष्ट संकेत देता है. उद्धव गुट के साथ रहने वाले अर्जुन खोतकर ने श्रीकांत शिंदे के साथ नाश्ता किया. खोतकर ने कहा कि मैं अपने भविष्य को लेकर कल घोषणा करूंगा. शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर ने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ, वह नहीं होना चाहिए था, लेकिन अब भविष्य पर ध्यान देना चाहिए था. मैं एकनाथ शिंदे के परिवार के करीब हूं और हम साथ ही रहेंगे.
शिवसेना के सीनियर नेता अर्जुन खोतकर शिंदे समूह में होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि 31 जुलाई को वो शिंदे गुट जॉइन कर सकते हैं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात की थी.
बता दें कि विधायकों की अयोग्यता और दलबदल विरोधी नियमों के संबंध में दोनों गुटों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में एक अगस्त को सुनवाई होनी है. भारत निर्वाचन आयोग ने भी दोनों समूहों को 8 अगस्त, 2022 को पार्टी पर अपना दावा साबित करने के लिए तलब किया है. शिवसेना के उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव आयोग में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट 1 अगस्त को अन्य याचिकाओं के साथ मामले की सुनवाई करेगा. उद्धव गुट की याचिका में कहा गया है कि शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता का मामला अभी भी लंबित है, ऐसे में आयोग यह तय नहीं कर सकता कि असली शिवसेना कौन है?
अमित त्यागी