मुंबई के हयात होटल में विधायकों की परेड में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार पर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, वो किसी प्रकार का फैसला नहीं ले सकेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तीनों पार्टियां (शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी) मिलकर कोई भी फैसला लेंगी. यही नहीं, शरद पवार ने कहा कि व्हिप न मानने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
होटल में शक्ति प्रदर्शन के दौरान तीनों ही पार्टियों के नेताओं को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि ये गोवा या मणिपुर नहीं है. ये महाराष्ट्र है. साथ ही उन्होंने अजित पवार पर सबको गुमराह करने का आरोप लगाया है.शरद पवार ने कहा कि हम महाराष्ट्र की जनता के लिए यहां जुटे हैं. गठबंधन सिर्फ कुछ समय के लिए नहीं, लंबे समय के लिए है. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग केंद्र में हैं उन्होंने एक और राज्य में यह काम किया था. यह उनका इतिहास है. उन्होंने गलत तरीके से यह सरकार बनाई है.
एनसीपी प्रमुख ने और क्या कहा
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं. सबसे ज्यादा जीते विधायक यहां पर हैं. कर्नाटक, गोवा, मणिपुर में बहुमत न होते हुए भी इन्होंने पावर का दुरुपयोग कर सरकार बनाई. देश का इतिहास अब बदलेगा, जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र से होगी.
अजित पवार पर खुलकर बोले शरद पवार
शरद पवार पहली बार अपने भतीजे अजित पवार पर खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि उन्हें (अजित पवार) विधायक दल का नेता चुना गया था, उन्होंने उसका दुरुपयोग किया, सबको गुमराह किया. उन्होंने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी. हमने अजित पवार को निकालने का निर्णय ले लिया है. पवार ने कहा कि हमने कानून के विशेषज्ञों से भी सलाह ली है. अजित निकाले जाने के बाद कोई निर्णय नहीं ले सकते.
अशोक सिंघल