महाराष्ट्र की सियासत पर लगातार शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मंथन में जुटी हैं. सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. यह बैठक करीब 1 घंटा चली. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के नेता हालात का जायजा लेने के अलावा दोनों पार्टियों के नेताओं से बातचीत करेंगे. अब तक सरकार गठन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.
उन्होंने कहा, हमने अन्य मुद्दों पर बातचीत नहीं की. हम स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे. सभी नेताओं की राय लेने के बाद ही आगे का रास्ता तय करेंगे. शरद पवार ने यह भी कहा कि स्वाभिमानी शेतकरी संगठन भी हमारे साथ है. उनके विधायक जीते हैं. हम उन्हें भी दरकिनार नहीं कर सकते. पवार ने कहा, हम सभी दलों को भरोसे में लेंगे.
शरद पवार ने कहा कि हमने महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के साथ भी समझौता किया था, एक-दो लोग उनके भी आए हैं. पहले अपने सहयोगियों से भी बात करनी है.शरद पवार ने कहा कि हमने किसी के साथ सरकार बनाने के बारे में चर्चा नहीं की. हमने स्थिति और संख्याओं पर चर्चा की.
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि स्वाभिमानी शेतकरी संगठन भी हमारे साथ था. उनके विधायक जीते. हम उन्हें अनदेखा नहीं कर सकते. हमने सपा के साथ कुछ सीटें छोड़ी थीं. उनके विधायक भी खुद अपने हैं. रिपब्लिकन समूह ने भी समर्थन किया. हमें सभी को विश्वास में लेना होगा.
शिवसेना-बीजेपी को अपना रास्ता चुनना है : पवार
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और 'उन्हें अपना रास्ता चुनना है'. संसद में मीडिया से बातचीत में पवार ने कहा, 'बीजेपी-शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ा था, NCP और कांग्रेस ने साथ चुनाव लड़ा था. उन्हें अपना रास्ता चुनना है और हमें अपनी राजनीति करनी है.'
पॉलोमी साहा