मुंबई में मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है. महज 10 घंटे की बारिश से तमाम इलाके पानी पानी हो गए. रेल सेवा ठप हो गई, हाईवे बंद हो गए, सड़कें डूब गईं और घरों में कई फुट तक पानी घुस गया. महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर आज भी रेड अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार को हुई बारिश के बाद मुंबई के लोअर परेल इलाके में टाटा मिल के कई घरों में दो फुट तक पानी भर गया. माडुंगा में सड़कें और फुटपाथ पर घुटनों तक पानी आ गया. पनवेल, भाडुप और प्रभादेवी रेलवे स्टेशन पर भारी जल भराव की वजह से लोग घंटों फंसे रहे.
मुंबई के कांदिवली में मूसलाधार बारिश के दौरान भारी भूस्खलन की वजह से वेस्टर्न हाईवे बंद हो गया. रोड पर अचानक बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गिरीं. ये चट्टानें इतनी बड़ी थीं कि अगर कोई इनकी चपेट में आ जाता तो बड़ा हदसा हो सकता था. हालांकि हाईवे से गुजर रही बसें और कार भूस्खलन के दौरान बालबाल बच गयीं.
मुंबई के सांताक्रुज ईस्ट में भारी बारिश की वजह से बरसाती नाले में उफान आ गया और नाले के किनारे बना मकान ढह गया. मकान में मौजूद चार लोग नाले में जा गिरे. इनमें से एक महिला को बचा लिया गया है लेकिन दो बच्चों सहित तीन लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
महाराष्ट्र में, भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई महानगर क्षेत्र और राज्य के कुछ और इलाकों के लिए बुधवार को रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, ठाणे, पालघर, नासिक के लिए बुधवार और गुरुवार, दोनों दिनों के लिए चेतावनी जारी की गई है. मुंबई और उपनगरीय इलाकों के पटरी पर पानी भरने की वजह से कुछ रूट पर मंगलवार सुबह लोकल ट्रेन सेवाएं स्थगित रहीं.
उपनगर कांदिवली में पश्चिमी एक्सप्रेस राजमार्ग (डब्ल्यूईएच) पर मंगलवार सुबह भूस्खलन से पश्चिमी उपनगर से दक्षिणी मुबंई की ओर यातायात बाधित रहा. दक्षिण मुंबई में कई कर्मचारियों के अदालत ना पहुंचने पर बंबई उच्च न्यायालय ने कई मामलों की ऑनलाइन सुनवाई स्थगित कर दी.
महाराष्ट्र सरकार ने बारिश की वजह से मुंबई और उपनगरीय इलाकों स्थित अपने कार्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी. उत्तरी मुंबई के गोरई तट से करीब 12 किलोमीटर दूर समुद्र में नौका डूबने से दो मछुआरे लापता हो गए हैं जबकि 11 लोगों को बचा लिया गया है.
उपनगरी सांताक्रूज के नाले में 35 वर्षीय एक महिला और उसके दो बच्चे बह गए. ठाणे में पूरी रात हुई बारिश की वजह से बिजली के खंभे में आए करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
aajtak.in