सॉफ्टवेयर कंसलटेंट की लौकी का जूस पीने के बाद हुई मौत

गौरी सेहत अच्छी रखने के लीए एक्सरसाइज भी करती थीं और कुछ दिनों से उन्होंने फलों और सब्जियों का रस पीना भी शुरु किया था. 11 जून को पांच किलोमिटर की जोगिंग करने के बाद गौरी घर आईं और उन्होनें घर के मिक्सर पर लौकी का जूस बनाया.

Advertisement
लौकी लौकी

पंकज खेळकर / देवांग दुबे गौतम

  • पुणे,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में लौकी का जूस पीने से एक सॉफ्टवेयर कंसलटेंट की मौत हो गई है. 42 साल की गौरी एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थीं. गौरी सेहत को लेकर काफी जागरूक भी रहती थीं. उन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी कोई बीमारी नहीं थी.

गौरी सेहत अच्छी रखने के लिए एक्सरसाइज भी करती थीं और कुछ दिनों से उन्होंने फलों और सब्जियों का रस पीना भी शुरु किया था. 11 जून को पांच किलोमिटर की जॉगिंग करने के बाद गौरी घर आईं और उन्होंने घर के मिक्सर पर लौकी का जूस बनाया.

Advertisement

लौकी के जूस में उन्होंने गाजर का जूस भी मिलाया. उसके बाद गौरी ऑफिस जाने के लिए निकलीं लेकिन कार मे ही उनको उल्टी आनी शुरू हो गई. वो जैसे तैसे घर पहुंचीं लेकिन उनकी हालत तेजी से बिगड़ती चली गई. जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल मे भर्ती करना पडा.

डॉक्टरों ने चार दिन इलाज करके गौरी को बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. लौकी की वजह से शरीर में फैले जहर की वजह से गौरी को खून की उल्टी हुई और ब्रेन हैमरेज भी हुआ. 16 जून को गौरी की मौत हो गई.

इस घटना से कई सवाल खड़े हो गए हैं. लौकी में ऐसा क्या है जो गौरी के लिए जानलेवा साबित हुआ? लौकी का जूस पीना चाहिए या नहीं ? अगर पीना है तो किस तरीके से पीना चाहिए? और जहरीली लौकी की पहचान कैसे की जाए?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement