पुणे: NCP दफ्तर के उद्घाटन में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, पार्टी के शहर अध्यक्ष पर एक्शन

एनसीपी दफ्तर के उद्घाटन के वक्त कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने के मामले में पुणे शहर के एनसीपी अध्यक्ष प्रशांत जगताप समेत पार्टी के छह पदाधिकारियों को सोमवार के दिन गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
उद्घाटन में जुटी थी भारी भीड़ उद्घाटन में जुटी थी भारी भीड़

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • गिरफ्तार किए गए प्रशांत जगताप, जमानत पर हुए रिहा
  • डिप्टी सीएम अजित पवार ने मौके पर ही जताया था ऐतराज
  • एनसीपी नेताओं ने मानी प्रोटोकॉल के उल्लंघन की गलती

महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में से एक है जिन्हें कोरोना महामारी की सबसे अधिक दंश सहना पड़ा है. लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से भी महाराष्ट्र को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. कोविड-19 का खतरा अब भी बना हुआ है. कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल  का पालन लगातार किया जाना जरूरी है लेकिन अगर जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों की अनदेखी करें तो ये गंभीर मसला है. पुणे शहर में ऐसा ही कुछ हुआ. यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दफ्तर के उद्घाटन के वक्त भारी जमावड़ा दिखा.

Advertisement

एनसीपी दफ्तर के उद्घाटन के वक्त कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने के मामले में पुणे शहर के एनसीपी अध्यक्ष प्रशांत जगताप समेत पार्टी के छह पदाधिकारियों को सोमवार के दिन गिरफ्तार किया गया. इन्हें बाद में निजी मुचलका भरने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया.

शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन ने 100 से ज्यादा लोगों पर आईपीसी और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को पार्टी के दफ्तर के उद्घाटन पर करीब 500 लोग जमा थे. जबकि आयोजनकर्ताओं ने 100 से 150 लोगों के ही उद्घाटन पर आने की जानकारी दी थी.

एनसीपी दफ्तर के उद्घाटन कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार भी शामिल हुए थे. उन्होंने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था. महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में एनसीपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement

शिवाजीनगर स्टेशन पुलिस ने सोमवार को जगताप समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया. जगताप के अलावा एनसीपी के जिन और पांच पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम हैं- महेश हांडे (युवा अध्यक्ष), प्रदीप देशमुख (राज्य एग्जीक्यूटिव मेंबर), निलेश निकम (पूर्व पार्षद), रोहन पायगुडे (महासचिव) और बालासाहेब बोडके (पूर्व पार्षद).

कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे अजित पवार

उद्घाटन समारोह में अपने भाषण में डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा था, “यह भीड़ देख मैं यहां से तुरंत लौट जाना चाहता था क्योंकि राज्य का उपमुख्यमंत्री और इस जिले का गार्डियन मिनिस्टर होने के नाते मैं लगातार लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि महामारी के दौर में भीड़ ना करें. जिन शहरों और क्षेत्रों का पॉजिटिविटी रेट कम होता जा रहा है,  वहां अब भी बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना की तीसरी लहर की जो बात की जा रही है, उससे बचना है तो ऐसा कुछ न किया जाए जिससे बात बिगड़े. ऐसा न हो कि कोरोना के मरीजों की संख्या फिर से बढ़नी शुरू हो जाए. यहां पर आने के बाद बहुत ही दुख हुआ है और चिंता हो रही है कि इतनी भीड़ क्यों इकट्ठा हो गई."  

समारोह के बाद जब अजित पवार से पूछा गया कि उद्घाटन समारोह में कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ है ऐसे में कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं. इसपर अजित पवार ने दो टूक कहा था कि समारोह के आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं. गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुए एनसीपी नेता प्रशांत जगताप से आजतक ने बात की. उनसे जब पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “राज्य का गृह विभाग एनसीपी की जिम्मेदारी है. कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन होने के बाद कार्रवाई होना लोगों के सामने एक दिशा देने वाली बात है.”

Advertisement

हालांकि, जगताप ने साथ में ये भी जोड़ा कि कानून सबके लिए समान होना चाहिए. जगताप के मुताबिक बीजेपी के कार्यक्रमों में भी बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थी, ऐसे में हम मांग करने वाले हैं कि उन कार्यक्रमों के आयोजकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

जगताप ने कहा कि “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अभी तक पुणे शहर में सिर्फ 200 वर्ग फीट का दफ्तर हुआ करता था. अब 22 साल बाद 6000 वर्ग फीट में फैले बड़े कार्यालय का उद्घाटन हुआ तो बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. लेकिन कोरोना को देखते हुए यह गलत हुआ. इसके लिए कार्रवाई सही हुई है.”

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement