महाराष्ट्र का अनोखा गांव, जहां सिर्फ पानी के लिए रचाते हैं कई शादियां

देश में भीषण गर्मी के चलते हजारों लोगों की जान जा चुका है, तो वहीं, कई जगहों पर पीने के पानी भी संकट उभर आया है. पीने की पानी की समस्या कुछ इलाकों में इतनी विकराल है कि लोग सिर्फ पानी जुटाने के लिए कई शादियां कर रहे हैं.

Advertisement
घर से मीलों दूर मिलता है पीने का पानी घर से मीलों दूर मिलता है पीने का पानी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

देश में भीषण गर्मी के चलते हजारों लोगों की जान जा चुका है, तो वहीं, कई जगहों पर पीने के पानी भी संकट उभर आया है. पीने की पानी की समस्या कुछ इलाकों में इतनी विकराल है कि लोग सिर्फ पानी जुटाने के लिए कई शादियां कर रहे हैं.

हैरान कर देने वाला ये मामला महाराष्ट्र के डेंगानमल गांव का है. गांव के कोसों दूर रॉकी हिल इलाके में मौजूद कुओं से ही पीने का पानी मिलता है, जहां पानी के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा होती है और पानी लेकर वापस आने में भी घंटों लग जाते हैं.

Advertisement

एक शख्स ने की तीन शादियां...
मुंबई से करीब 85 मील दूर मौजूद गांव के रहने वाले सखाराम ने कहा कि उसने सिर्फ पानी जमा करने लिए ही तीन शादियां की हैं. 66 वर्षीय भगत ने कहा कि खाने और पीने के लिए पानी जमा करना एक बड़ी समस्या है, यही वजह है कि उसने इतनी शादियां कीं.

उसने बताया कि उसकी पहली पत्नी बच्चों को लेकर व्यस्त रहती थी, जबकि दूसरी पत्नी बीमार हो गई तो पानी की समस्या आने लगी, जिसके कारण उसने तीसरी शादी रचाई.

19000 गावों के पास नहीं है पीने का पानी
यह कहानी सिर्फ भगत की ही नहीं है, महाराष्ट्र के कई गांवों में पीने का पानी एक बड़ी समस्या बन चुका है. सरकार ने बीते साल जो आंकड़ा पेश किया था उसके अनुसार, राज्य के करीब 19000 गांवों में पीने के पानी की सुविधा नहीं है. इस साल फिर से सूखा पड़ने के आसार ने चिंता और बढ़ा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement