निसर्ग से डरा पालघर, तबाही से बचने के लिए घर के छतों पर रखे गए पत्थर

2018 में पालघर के सतपती गांव में हाईटाइड की वजह से साढ़े तीन सौ घर बह गए थे. अब आज आ रहे निसर्ग तूफान के चलते ये लोग बहुत डरे हुए हैं और अपने घरों की छत पर पत्थर और बालू से भरे बोरे रख दिए हैं.

Advertisement
निसर्ग तूफान के कारण मछुआरों को समुद्र में जाने की इजाजत नहीं (फोटो-PTI) निसर्ग तूफान के कारण मछुआरों को समुद्र में जाने की इजाजत नहीं (फोटो-PTI)

सौरभ वक्तानिया

  • पालघर,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

  • पालघर के सतपती गांव में लोग निसर्ग से डरे
  • 2018 में तूफान ने तबाह कर दिए थे कई घर

निसर्ग तूफान आज दोपहर से शाम के बीच महाराष्ट्र के समुद्री तट टकराने वाला है, लेकिन तूफान टकराने से पहले कई जगहों पर तूफान के आने की आहट बारिश और तेज हवाओं के रूप में सुनाई पड़ने लगी है. 2018 में आए आंधी-तूफान की वजह से पालघर के सतपती गांव में काफी नुकसान हुआ था. अब निसर्ग तूफान के चलते ये लोग बहुत डरे हुए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 2018 में पालघर के सतपती गांव में हाईटाइड की वजह से साढ़े तीन सौ घर बह गए थे. अब आज आ रहे निसर्ग तूफान के चलते ये लोग बहुत डरे हुए हैं. शहरों के मुकाबले गांव में रहने वाले लोग निसर्ग तूफान को लेकर ज्यादा डरे हुए हैं. तूफानी से होने वाली तबाही को कम करने के लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं.

अम्फान के बाद निसर्ग चक्रवाती तूफान का खतरा, मचा सकता है तबाही, 3 राज्यों में रेड अलर्ट

पैंतीस हजार की आबादी वाले पालघर के सतपती गांव के लोगों ने आंधी-तूफान में बचाव के लिए अपने घरों की छत पर पत्थर और बालू से भरे बोरे रखे हुए हैं. लोगों का कहना है कि हम डरे हैं पता नहीं क्या हो. इस बीच कुछ लोगों को प्रशासन ने स्कूल और कम्युनिटी सेंटर पहुंचाया है.

Advertisement

चक्रवात निसर्ग का अलर्ट, मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश, NDRF की टीमें तैनात

इसके साथ ही एनडीआरएफ के जवान महाराष्ट्र और गुजरात के तमाम तटवर्ती इलाकों में मुस्तैद हैं. निसर्ग तूफान के खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों से करीब 10 हजार लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया है. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 20 टीमें लगाई गई हैं.

चक्रवाती तूफान निसर्ग ने पकड़ी रफ्तार, मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी

इनमें मुंबई में आठ टीम लगाई गई है. इसके अलावा एनडीआरएफ ने गुजरात में 13 टीमों को तैनात किया है. इनमें दो टीमें रिजर्व में रखी गई हैं. दमन-दीव और दादरा नगर हवेली में एक-एक टीमें एनडीआरएफ ने तैनात की है. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग और रायगढ़ जिलों में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement