सावरकर पर संग्राम, नवाब मलिक ने संजय राउत से कहा-अभी इश्क के इम्तिहां और भी हैं...

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने सावरकर पर जारी विवाद के बीच शिवसेना नेता संजय राउत से कहा कि अभी इस तरह की कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने संजय राउत को टैग करते हुए मशहूर शायर इकबाल की शायरी पेश की.

Advertisement
एनसीपी नेता नवाब मलिक की फाइल फोटो (ANI) एनसीपी नेता नवाब मलिक की फाइल फोटो (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

  • वीर सावरकर पर हमले से तिलमिलाई शिवसेना
  • राहुल को दें सावरकर के योगदान पर ज्ञान: राहुल

महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के बीच एक बार फिर वैचारिक मतभेद खुलकर सामने आता दिख रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर शिवसेना ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने सावरकर पर जारी विवाद के बीच शिवसेना नेता संजय राउत से कहा कि अभी इस तरह की कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने संजय राउत को टैग करते हुए मशहूर शायर इकबाल की शायरी पेश की. नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, सितारों के आगे जहां और भी हैं, अभी इश्क़ के इम्तिहां और भी हैं. बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी को सावरकर के योगदान का ज्ञान दिया जाना चाहिए. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र के नहीं, बल्कि पूरे देश के हैं. नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अहम योगदान दिया है.

क्या है मामला?

कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में रामलीला मैदान में शनिवार को आयोजित 'भारत-बचाओ रैली' में राहुल गांधी ने हिंदूवादी नेता विनायक दामोदर सावरकर पर निशाना साधा तो महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने उसपर नाराजगी जाहिर की. शिवसेना ने राहुल गांधी का बगैर नाम लिए उन्हें सावरकर का अपमान न करने की नसीहत दी. शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मराठी में ट्वीट किया, हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी को भी मानते हैं, आप वीर सावरकर का अपमान मत करो. बुद्धिमान लोगों को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं होती. दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि वीर सावरकर महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे देश के लिए आदरणीय हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement