बारिश से तबाह मुंबई: मेनहोल के पास मिला लापता डॉक्टर का छाता

इससे पहले मुंबई के दहिसर और कांदिवली इलाके में दो लोग दहिसर नदी में बह गए थे. अभी इन दो व्यक्तियों की कोई भी खबर नहीं है.

Advertisement
लापता डॉक्टर दीपक अमरापुरकर लापता डॉक्टर दीपक अमरापुरकर

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

मुंबई में हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. कई लोग जाम में फंसे हैं, कई लोग पानी में बह भी रहे हैं. बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक अमरापुरकर मंगलवार शाम से लापता हैं, लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं. दीपक हॉस्पिटल से लोअर परेल अपने घर के लिए निकले थे. वहीं सड़क के पास ही मेनहॉल के पास उनकी छतरी मिली है. लेकिन उनकी कोई खबर नहीं है.

Advertisement

दो लोग बह गए

इससे पहले मुंबई के दहिसर और कांदिवली इलाके में दो लोग दहिसर नदी में बह गए थे. अभी इन दो व्यक्तियों की कोई भी खबर नहीं है.

मकान ढहने से 3 की मौत

इससे पहले मुंबई में मंगलवार को 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे वर्ष 2005 में आई आपदा की याद फिर ताजा हो गई. इस मूसलाधार बारिस की वजह से मुंबई के उपनगर विक्रोली में दो घरों के ढहने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मंगलवार को मौत हो गई.

मरीज को लेकर 20 KM. पैदल चला परिवार

वहीं इस बारिश में एक और मामला सामने आया है. एक परिवार को मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लगभग 20 किमी. पैदल चलना पड़ा. परिवार में 8 लोग हैं. परिवार मरीज को कुर्ला से KEM अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन ना ही उनको टैक्सी मिली और ना ही कोई बस. परिवार सुबह करीब 3 बजे चला और सुबह 8 बजे अस्पताल पहुंचा. परिवार जब अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर भी वहां पर मौजूद नहीं थे. अब वे मरीज को लेकर मुंबई से 450 किमी. दूर भूसावल ले गए. 

Advertisement

 

जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

मौसम विभाग की तरफ से 8.30 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोलाबा में 111 MM, सांताक्रूज में 328 MM बारिश दर्ज की गई. अगले 24 घंटों के दौरान कई इलाक में तेज से बहुत तेज बारिश की आशंका जताई गई है. इस बारिश की वजह से मुंबई डब्बावालों भी आज काम नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि मंगलवार को भेजे लंचबॉक्स ही वे इकट्ठा नहीं कर पाए हैं.

भारी बारिश के बाद से बाधित हुई लोकल ट्रेन सेवा कुछ जगहों पर बहाल होनी शुरू हो गई है. शीव स्टेशन के रास्ते अप और डाउन ट्रेनों की सेवा धीरे-धीरे चल रही है. फंसी हुई ट्रेनों को पहले निकाला जाएगा, फिर सीएमएमटी-ठाणे रूट की सेवाएं शुरू होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement