मुंबई में लगातार जारी बारिश से कई जगहों पर जलजमाव के कारण ना सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ है बल्कि रेल सेवा भी बाधित हुई है. मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा भी भारी बारिश की वजह से ठप हो गई है.
रेलवे के मुताबिक पश्चिमी तथा मध्य लाइन पर रेल सेवा प्रभावित हुई है. पश्चिमी रेलवे के अनुसार मुंबई में भारी बारिश के कारण दादर और प्रभादेवी में जलजमाव हुआ है. लोकल ट्रेनों की सेवाएं विरा-अंधेर-बांद्रा और बांद्रा-चर्चगेट के बीच बाधित हुई. वहीं, नगर निकाय अधिकारियों ने कहा कि रेलवे पटरी पर पानी भरने की वजह से हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अनुसार पिछले 10 घंटे में मुंबई में 230 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है. इससे शहर के अधिकांश इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. भारी बारिश और जलभराव के बीच बसों से लेकर ट्रेनों तक का संचालन प्रभावित हुआ है.
लगातार बारिश के कारण मुंबई लोकल ट्रेन की वेस्टर्न लाइन को पूरी तरह से रोक दिया गया. वहीं सीएसएमटी और कुर्ला के बीच हार्बर लाइन को भी बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें- बारिश के बाद मुंबई में भूस्खलन, गड्ढों में घुसी कार और बसें
मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और उत्तरी कोंकण में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसके मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मुंबई के कांदिवली इलाके में चट्टानें एक्सप्रेस-वे पर आ गिरीं. इससे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है.
aajtak.in