Advertisement

Maharashtra News Live: 'दोस्त' शरद पवार से 'दुश्मन' शरद पवार ज्यादा खतरनाक, अजित गुट को NCP की चेतावनी

aajtak.in | मुंबई | 03 जुलाई 2023, 6:58 PM IST

Maharashtra politics LIVE Updates: एनसीपी नेता अजित पवार ने बगावत का रास्ता चुनते हुए शिंदे सरकार का दामन थाम लिया है. अजित पवार 18 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. अजित ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ भी ली है. उनका दावा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है.

प्रफुल्ल पटेल के साथ शरद पवार

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही उनके 9 विधायक भी शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. उनके साथ पार्टी के 18 विधायक हैं. भाजपा-शिवसेना गठबंधन को समर्थन देने और सरकार में शामिल होने का अजित पवार का फैसला 2024 से पहले विपक्षी एकता के लिए एक बड़ा झटका है. इस बीच एनसीपी ने अजित पवार और 9 अन्य विधायकों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को पास अयोग्यता याचिका दायर की है.

6:58 PM (2 वर्ष पहले)

'दोस्त' शरद पवार से 'दुश्मन' शरद पवार ज्यादा खतरनाक: शरद पवार के वफादार जितेंद्र आव्हाड

Posted by :- Ritu Tomar

शरद पवार के वफादार जितेंद्र आव्हाड ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि 'दोस्त' शरद पवार से 'दुश्मन' शरद पवार ज्यादा खतरनाक हैं. 

5:41 PM (2 वर्ष पहले)

शरद पवार ही NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं

Posted by :- Ritu Tomar

अजित पवार ने कहा कि हम किसी को भी पार्टी से बाहर नहीं निकाल रहे हैं. विधायक हमारे साथ हैं. हम पार्टी का विस्तार कर रहे हैं और इसे आगे लेकर जाएंगे. महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेगी. शरद पवार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. 
 

5:38 PM (2 वर्ष पहले)

अजित पवार ने किया नए गठबंधन का ऐलान, शिवसेना और बीजेपी के साथ बनाई महायुति

Posted by :- Ritu Tomar

महाराष्ट्र की सियासत में नए घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं. अजित पवार ने शिवसेना और बीजेपी के साथ मिलकर महायुति गठबंधन का ऐलान किया है. 
 

5:27 PM (2 वर्ष पहले)

NCP की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल को पद से हटाने का दावा

Posted by :- Ritu Tomar

अजित गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने दावा करते हुए कहा कि NCP की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल को पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया गया है. 

Advertisement
5:22 PM (2 वर्ष पहले)

अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने NCP पर ठोंका दावा

Posted by :- Ritu Tomar

अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने NCP पर दावा ठोंक दिया है. उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुनील तटकर को पार्टी अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया. सुनील तटकरे ही अब महाराष्ट्र में नियुक्ति करेंगे. 

5:17 PM (2 वर्ष पहले)

पार्टी या फिर चुनाव आयोग विधायक को अयोग्य नहीं ठहरा सकते

Posted by :- Ritu Tomar

किसी भी विधायक को अयोग्य ठहराने का फैसला पार्टी या फिर चुनाव आयोग नहीं कर सकता. यह काम सिर्फ विधानसभा स्पीकर कर सकता है: प्रफुल्ल पटेल

5:14 PM (2 वर्ष पहले)

शरद पवार के फैसले NCP के फैसले नहीं है

Posted by :- Ritu Tomar

शरद पवार के फैसले NCP के फैसले नहीं है. उन पर गौर नहीं किया जाएगा. अजित पवार एनसीपी के विधिमंडल के नेता रहेंगे. उन्हें आधिकारिक तौर पर चुना गया है. अनिल पाटिल अपने पद पर बने रहेंगे: प्रफुल्ल पटेल

5:10 PM (2 वर्ष पहले)

हमने NCP के लिए बड़े फैसले लिए हैं

Posted by :- Ritu Tomar

एनसीपी से निष्कासित किए जाने के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम अजित पवार के नेतृत्व में सरकार में शामिल हुए थे. हमने एनसीपी के तौर पर कुछ फैसले लिए हैं , जिनके बारे में हम महाराष्ट्र के लोगों को बताना चाहते हैं. हमने पार्टी के लिए बड़े स्तर पर फैसले लिए हैं.आधिकारिक तौर पर एनसीपी ने मुझे कार्यकारी अध्यक्ष का पद दिया था. कार्यकारी अध्यक्ष से पहले मुझे उपाध्यक्ष चुना गया था.

5:04 PM (2 वर्ष पहले)

NCP से प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे निष्कासित

Posted by :- Ritu Tomar

अजित पवार की बगावत के बाद से महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. अब एनसीपी ने पार्टी गतिविधियों के आरोप में प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया है.

Advertisement
4:04 PM (2 वर्ष पहले)

अजित पवार सहित नौ विधायकों को अयोग्य करार देने के लिए प्रस्ताव पारित

Posted by :- Ritu Tomar

एनसीपी की अनुशासन समिति ने अजित पवार सहित नौ विधायकों को अयोग्य करार देने के लिए प्रस्ताव पारित किया है. इन सभी विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अयोग्य करार दिया गया है.

3:42 PM (2 वर्ष पहले)

बगावत के बाद 3 नेता NCP से निष्कासित

Posted by :- Ritu Tomar

एनसीपी ने अकोला जिला के अध्यक्ष विजय देशमुख और मुंबई विभाग के कार्याध्यक्ष नरेंद्र राणे को भी शपथ विधि कार्यक्रम में हाजिर रहने के चलते पद से हटा दिया है.

3:37 PM (2 वर्ष पहले)

NCP विधायक शिवाजीराव गरजे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त

Posted by :- Ritu Tomar

NCP विधायक शिवाजीराव गरजे को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है. यह एनसीपी की ओर से की गई पहली तरह की कार्रवाई है. शिवाजीराव गर्जे अजित पवार के करीबी हैं और वह शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे.

2:24 PM (2 वर्ष पहले)

एनसीपी दफ्तर से हटाई गई प्रफुल्ल पटेल की तस्वीरें

Posted by :- akshay shrivastava

अजित पवार के महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है. कल हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उनके साथ प्रफुल्ल पटेल भी नजर आए थे, जिसके बाद आज दिल्ली में स्थित एनसीपी दफ्तर से प्रफुल्ल पटेल की तस्वीरें हटा दी गई हैं.

1:30 PM (2 वर्ष पहले)

शरद पवार के साथ बैठक में नेता लाएंगे एफिडेविट

Posted by :- akshay shrivastava

पार्टी में हुई बगावत के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने 5 जुलाई को नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. खास बात यह है कि इस बैठक में शामिल नेताओं और पदाधिकारियों को अपने साथ एफिडेविट लेकर आना होगा.

(इनपुट: साहिल जोशी, पंकज खेलकर)

Advertisement
12:38 PM (2 वर्ष पहले)

फडणवीस के घर पहुंचे अजित पवार

Posted by :- akshay shrivastava

अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे हैं. इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने सभी विधायकों और सांसदों को आज दोपहर 3 बजे दादर के शिवाजी पार्क में दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के स्मारक पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है. आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिंदे दोपहर 12.30 बजे ठाणे के आनंद आश्रम और फिर दादर में बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर अपने राजनीतिक गुरु आनंद दिघे का आशीर्वाद लेंगे.

 

12:11 PM (2 वर्ष पहले)

कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी: शरद पवार

Posted by :- akshay shrivastava

सतारा पहुंचने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा है कि आज महाराष्ट्र और देश में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है. पवार ने आगे कहा कि हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी. देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने 5 जुलाई को सभी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.

12:01 PM (2 वर्ष पहले)

शरद पवार ने 5 जुलाई को बुलाई बैठक

Posted by :- akshay shrivastava

सतारा पहुंचने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा है कि आज महाराष्ट्र और देश में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है. उन्होंने 5 जुलाई को सभी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.

11:29 AM (2 वर्ष पहले)

अजित के घर बैठक, सतारा में शरद पवार का शक्तिप्रदर्शन

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ अजित पवार के घर पर बागी गुट की बैठक हुई है, जिसमें वह सभी मंत्री शामिल रहे, जिन्होंने शिंदे सरकार को समर्थन  दिया थ. जबकि, एनसीपी चीफ शरद पवार आज सतारा पहुंचे हैं. वह यहां एक एक रैली को संबोधित करेंगे. इस बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एनसीपी पर किसका दावा मजबूत है. इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर का कहना है कि विपक्ष के नेता की मान्यता विधानसभा प्रमुख करता है. कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी नियमों पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि इस समय अजित पवार के समर्थन में कितने विधायक हैं.

 

10:44 AM (2 वर्ष पहले)

अजित पवार के घर पर पहुंचे हसन मुश्रीफ

Posted by :- akshay shrivastava

कल महाराष्ट्र सरकार में शामिल होकर मंत्री पद की शपथ लेने वाले एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ आज अजित पवार के घर पहुंचे हैं. मुश्रीफ और अजित पवार के अलावा कल एनसीपी के 7 और नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. इस बीच एमएलसी अमोल मिटकारी अजित पवार के घर पर पहुंचे हैं.

Advertisement
10:39 AM (2 वर्ष पहले)

NCP नेताओं ने अपने गुरु के साथ बेईमानी की: संजय राउत

Posted by :- akshay shrivastava

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राऊत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि आज गुरुपूर्णिमा है और हमारे गुरु बाला साहब ने हमें धैर्य की शिक्षा दी है. कल NCP नेताओं ने अपने गुरु के साथ बेईमानी की. जब कई चिताएं जल रही थीं और वे शपथ ले रहे थे. यह महाराष्ट्र की राजनीति का काला दिन है. जो नेता भ्रष्ट हैं उन्हें जेल में होना चाहिए लेकिन अब वे सरकार में हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी पूरे एमवीए को तोड़ना चाहती है. 2024 के चुनाव के लिए हम सभी एक दूसरे के साथ हैं. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. हम यूसीसी पर बहस करेंगे. हम मसौदे पर गौर करेंगे. महाराष्ट्र में पार्टी जमीन पर ताकतवर है, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी दोनों जमीन पर ताकतवर हैं.

 

9:56 AM (2 वर्ष पहले)

संजय राउत का बड़ा दावा

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया है कि जल्द ही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है. उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे को हटाया जाएगा और वह और उनके 16 विधायक अयोग्य हो जाएंगे.

9:40 AM (2 वर्ष पहले)

फडणवीस को बताया महाचाणक्य

Posted by :- akshay shrivastava

नागपुर के बुटीबोरी उपनगर में फडणवीस को महाराष्ट्र का महाचाणक्य बताने वाला पोस्टर लगाया गया.

8:29 AM (2 वर्ष पहले)

NCP विधायक बोले- मैं शरद पवार के साथ

Posted by :- akshay shrivastava

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दौलत दरोडा ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि भले ही वह कल अजित पवार के साथ राजभवन में शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद थे. लेकिन वह आज भी शरद पवार के साथ हैं, उनको मंत्री पद का भी ऑफर था, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे तो उस सरकार में मैं साथ नहीं रहूंगा.

(इनपुट: दीपेश त्रिपाठी)

8:22 AM (2 वर्ष पहले)

सतारा के कराड में रैली को संबोधित करेंगे शरद पवार

Posted by :- akshay shrivastava

एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद आज पार्टी चीफ शरद पवार सतारा के दौरे पर रहेंगे. यहां वह अपने गुरु यशवंतराव चव्हाण का आशीर्वाद लेकर सतारा के कराड में रैली को संबोधित करेंगे. सतारा दौरे के लिए पवार रवाना हो चुके हैं.

Advertisement
8:06 AM (2 वर्ष पहले)

जितेंद्र आव्हाड बने मुख्य सचेतक

Posted by :- akshay shrivastava

अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड अपना नियुक्ति पत्र लेकर महाराष्ट्र स्पीकर के दफ्तर पहुंचे. बता दें कि एनसीपी ने जितेंद्र आव्हाड को अपना मुख्य सचेतक नियुक्त किया है.

 

7:47 AM (2 वर्ष पहले)

सुप्रिया सुले ने बताया- अजित पवार के जाने से क्या असर होगा?

Posted by :- akshay shrivastava
7:23 AM (2 वर्ष पहले)

विपक्षी एकता को भी लगा करारा झटका

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र में हुए हालिया घटनाक्रम के बाद कहा जा रहा है कि बीजेपी ने 2024 से ठीक छह महीने पहले विपक्षी एकता पर करारा प्रहार किया है. इसका घाटा सिर्फ शरद पवार को ही नहीं होगा, बल्कि बीते दिनों पटना में महाजुटान आयोजित करने वाले नीतीश कुमार समेत तमाम विपक्षी दलों को होगा. इसके अलावा अगले आम चुनावों में फिर से वापसी का सपना देख रही कांग्रेस को भी इससे चोट पहुंची है.

 

 

4:15 AM (2 वर्ष पहले)

अजित अब भी मेरे भाई हैं: सुप्रिया सुले

Posted by :- Rahul Chauhan

सुप्रिया सुले ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अजित पवार अब भी मेरे भाई हैं और उनके लिए दिल में हमेशा प्यार रहेगा. अगर कोई सीखना चाहता है कि संकट को अवसर में कैसे बदला जाता है, तो हमें शरद पवार को देखना चाहिए. समय तय करेगा कि हमें आगे बड़ा संघर्ष करना होगा या नहीं. एनसीपी हमारा परिवार है. मैं इसमें दो दशकों से अधिक समय से काम कर रही हूं. शरद पवार सभी को अपने बच्चे की तरह मानते हैं. आज जो संकट हुआ, उसके कुछ कारण हो सकते हैं. हम इसका विश्लेषण करेंगे.

12:44 AM (2 वर्ष पहले)

9 विधायक एक पार्टी नहीं हो सकते: जयंत पाटिल

Posted by :- Rahul Chauhan

एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि हमारी राज्य अनुशासन समिति में शिकायत की गई, जिसके बाद अयोग्यता याचिका विधानसभा अध्यक्ष को ईमेल द्वारा दायर की गई है. हम इसे फिजिकली भी प्रस्तुत करेंगे. हमने इसे व्हाट्सएप और मैसेज पर भी सबमिट किया है. साथ ही हमने विधानसभा स्पीकर से कल जल्द से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है. हमने चुनाव आयोग से भी संपर्क किया है कि सभी जिलों के प्रभारी पार्टी कार्यकर्ता शरद पवार के साथ हैं.9 विधायक एक पार्टी नहीं हो सकते. उनके द्वारा ली गई शपथ पार्टी लाइन के खिलाफ है.

(इनपुट: ऋत्विक भालेकर)