Mumbai Local Train News: ट्रैफिक से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग मुंबई की लोकल ट्रेनों में यात्रा करते हैं. ऐसे में अगर ट्रेन लेट हो जाए तो यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां महाराष्ट्र के टिटवाला स्टेशन पर देरी से चल रही ट्रेन को लेकर गुस्साए यात्रियों ने पटरी पर उतरकर लोकल ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया.
इस आंदोलन से रेलवे थाना क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. यात्रियों ने 8.19 लोकल को रोककर रेलवे ट्रैक पर उतरकर विरोध जताया. काफी मुशक्कत के बाद पुलिस ने यात्रियों को हटाया और लोकल ट्रेन को आगे जाने दिया. लोकल ट्रेन के लेट होने से यात्री गुस्सा हो गए और उन्होंने यह विरोध प्रदर्शन किया.
मुंबई से लोकल ट्रेनों के लगातार लेट होने से गुस्साए यात्री सीधे रेलवे ट्रैक पर उतर गए और ट्रेन को रोकने का प्रयास किया. यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर 15 मिनट तक विरोध प्रदर्शन किया. यह घटना मध्य रेलवे के टिटवाला रेलवे स्टेशन पर आज, 16 नवंबर की सुबह हुई. यात्रियों के रेल पटरी पर आ जाने से ट्रेनों की समय सारिणी कुछ देर के लिए बाधित हुई.
मुंबई से आने वाली लोकल ट्रेनें लगातार देरी से आ रही थीं, यात्रियों के लिए काम पर जाना भी मुश्किल हो रहा था. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ कि लोकल 15 से 20 मिनट की देरी से चलने के कारण यात्रियों का सब्र टूट गया और वे सीधे रेलवे ट्रैक पर उतर गए. 15 मिनट बाद यात्री रेलवे ट्रैक पर थे. पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और इन यात्रियों को हटा दिया और ट्रेन यातायात फिर से शुरू किया जा सका.
मिथिलेश गुप्ता