मुंबई के डोंगरी इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया. सोमवार को हुए हादसे में दो लोग जख्मी हो गए हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है. मृतक का नाम शब्बीर शेख है और वह 22 साल का है.
इस साल मुंबई में भारी बारिश के चलते इमारतों के गिरने का सिलसिला जारी है. इस बारिश ने कुछ दिनों पहले मुंबई को परेशान किया था, लेकिन इस बारिश के साइड इफेक्ट ने मुंबई को अब रुलाना शुरू कर दिया है. पहले एक दीवार गिरी जिसकी भेंट लोग चढ़ गए थे. फिर मेनहोल में एक बच्चा गिर गया.
मुंबई के डोंगरी इलाके में 17 जुलाई को एक बहुत पुरानी गिरी इमारत में करीब पचास लोग दब गए. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए.
मुंबई में अब पानी तो उतर गया है, लेकिन जिंदगी हारती जा रही है. बारिश का पहला शिकार तो कमजोर मकान ही बनते हैं. वही हुआ. मुंबई के डोंगरी इलाके में मलबे की शक्ल में दर्द का ढेर लगा हुआ है.
जांच तो जब होगी, तब होगी लेकिन सवाल है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है? हादसे के लिए म्हाडा या बीएमसी जिम्मेदार है या फिर दोनों? सवाल ऐसे हैं कि जवाब को लीपापोती की फाइल में दबा दिया जाएगा.
सौरभ वक्तानिया