CA की सैलरी ज्यादा, फिर लोग क्यों चुनते हैं IAS बनना, इस शख्स के सवाल के बाद छिड़ी बहस

चौहान ने IAS अधिकारियों के ग्रॉस मंथली सैलरी को दिखाने वाला एक स्क्रीनशॉट के साथ अपने पोस्ट में कहा, 'एक IAS का औसत वेतन एक CA का शुरुआती वेतन है.' इस तुलना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स ने इस बात पर जोर दिया कि व्यक्ति पैसे के बजाए प्रतिष्ठा और सम्मान के लिए IAS की नौकरी करता है.

Advertisement
IAS अफसरों को लेकर CA चिराग चौहान की पोस्ट वायरल हो गई है (फोटो:CAचिराग/एक्स) IAS अफसरों को लेकर CA चिराग चौहान की पोस्ट वायरल हो गई है (फोटो:CAचिराग/एक्स)

सुरभि

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) चिराग चौहान ने जबसे IAS अधिकारियों के वेतन की तुलना CA से की है तबसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहस छिड़ गई है. वायरल हो रहे पोस्ट में चौहान ने सवाल किया कि तुलनात्मक रूप से कम वेतन के बावजूद लोग IAS अधिकारी के रूप में करियर क्यों चुनते हैं?

चौहान ने IAS अधिकारियों के ग्रॉस मंथली सैलरी को दिखाने वाला एक स्क्रीनशॉट के साथ अपने पोस्ट में कहा, 'एक IAS का औसत वेतन एक CA का शुरुआती वेतन है.' इस तुलना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स ने इस बात पर जोर दिया कि व्यक्ति पैसे के बजाए प्रतिष्ठा और सम्मान के लिए IAS की नौकरी करता है. वेतन में असमानता के बावजूद सिविल सेवाओं के जरिए समाज में योगदान देने के लिए लोग जाते हैं.

Advertisement

हाल ही में आए सिविल सर्विसेज परीक्षाओं के नतीजे

बीते मंगलवार को यूपीएससी सीएसई 2023 के नतीजे घोषित किए गए. परीक्षा में यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरे नंबर पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं.

साल 2023 की यूपीएससी परीक्षा के जरिये आईएएस, आईपीएस समेत दूसरी सर्विसेज में 1143 पदों भरे जाने थे. इसमें आईएएस के 180, आईपीएस के 200, आईएफएस के 37 के पद थे. अप्रैल को इंटरव्यू राउंड खत्म हो गया था जिसमें बाद 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई. सिविल सेवा परीक्षा नियम 2023 के नियम 20(4) एवं (5) के अनुसार, उम्मीदवारों की एक आरक्षित सूची तैयार की जाती है, जिसमें 250 सीटें आरक्षित होती हैं. इन 250 सीटों में ईडब्ल्यूएस कैटगरी की 36 सीटें, ओबीसी की 66, एससी की 10, एसटी की चार, विकलांग श्रेणी (Pwd1-2, Pwd2- 2) के लिए चार सीटें रिसर्व की गईं थीं.

Advertisement

बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement