महाराष्ट्र में BJP की सहयोगी पार्टी के बागी तेवर, किसानों की मांगों पर पुणे टू मुंबई मार्च

राजू शेट्टी को शिकायत है कि केंद्र सरकार ने किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाने का वायदा किया था. लेकिन सत्ता की तीसरी सालगिरह होने तक इस पर अमल नहीं किया गया है. हालांकि आम चुनाव के वक्त इस वायदे को शेट्टी की भी हिमायत हासिल थी.

Advertisement
महाराष्ट्र में स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के बागी तेवर महाराष्ट्र में स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के बागी तेवर

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:55 AM IST

महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी स्वाभिमानी शेतकरी संघटना ने बागी तेवर अपना लिये हैं. सोमवार को पार्टी के नेता और सांसद राजू शेट्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ 'आत्मक्लेश' यात्रा का बिगुल फूंका. स्वाभिमानी शेतकरी संघटना केंद्र और महाराष्ट्र में सत्ता खेमे की पार्टी है.

पुणे से मुंबई तक पैदल मार्च
राजू शेट्टी ने सोमवार को पुणे में महात्मा ज्योतिबा फुले की वंदना के साथ इस पैदल मार्च का आगाज किया. 180 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में राजू शेट्टी को दल से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा हजारों किसानों का साथ मिलेगा. यात्रा के दौरान शेट्टी की अगुवाई में पार्टी के नेता किसानों से मिलेंगे और सभाओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement

क्यों पड़ी यात्री की जरूरत?
राजू शेट्टी को शिकायत है कि केंद्र सरकार ने किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाने का वायदा किया था. लेकिन सत्ता की तीसरी सालगिरह होने तक इस पर अमल नहीं किया गया है. हालांकि आम चुनाव के वक्त इस वायदे को शेट्टी की भी हिमायत हासिल थी. शेट्टी का कहना है कि वो इस अधूरे वायदे की जिम्मेदारी लेते हुए यात्रा पर निकले हैं. इसके अलावा स्वाभिमानी शेतकरी संघटना की मांग है कि यूपी की तर्ज पर महाराष्ट्र के किसानों का कर्ज भी माफ किया जाए.

यात्रा में शामिल नहीं अहम नेता
लेकिन पार्टी के लिए किरकिरी का सबब ये है कि स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के बड़े नेता सदाभाऊ खोत यात्रा में शरीक नहीं हो रहे हैं. सदाभाऊ राज्य की फडणवीस सरकार में कृषि मंत्री भी हैं. उनकी गैर-मौजूदगी से कयास लग रहे हैं कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सवाल शेट्टी की नीयत पर भी उठ रहे हैं. खासकर तब जबकि उन्होंने सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान नहीं किया है. कुछ लोग इस बागी तेवर को 2019 के चुनावों की तैयारी की तरह देख रहे हैं.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement