महाराष्ट्र: कांग्रेस को झटका, शिवसेना में शामिल होंगे MLA अब्दुल सत्तार

महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. सिल्लोड विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार आज शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (IANS) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (IANS)

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

  • महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
  • एनसीपी और कांग्रेस के कई नेता भाजपा का थाम चुके हैं दामन

महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. सिल्लोड विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार आज शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. अब्दुल सत्तार दोपहर मातोश्री में शिवसेना में शामिल होंगे.

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी और शिवसेना का दामन थामने का सिलसिला जारी है. अब्दुल सत्तार से पहले कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ज्वॉइन कर लिया है.

Advertisement

सत्तार से पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली विधायक निर्मला गावित और एनसीपी नेता रश्मी बागल ने शिवसेना ज्वॉइन किया था. निर्मला गावित नासिक के इगतपुरी से मौजूदा विधायक हैं. उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में निर्मला गावित और रश्मि बागल मातोश्री में शिवसेना में शामिल हुई थीं.

विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी बदल रहे नेता

महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

पिछले महीने महाराष्ट्र में विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर शिवसेना में शामिल हो गए थे. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बांद्रा में ठाकरे के आवास मातोश्री पर एक समारोह में अहीर और उनकी पत्नी संगीता का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement