संजय राउत का ट्वीट- 162 और अधिक... बस इंतजार कीजिए और देखिए

राउत के इस ट्वीट से पहले सोमवार शाम को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने अपने विधायकों की परेड कराई. तीनों पार्टियों का दावा था कि इस परेड में 162 विधायक शामिल थे. इस दौरान विधायकों को शपथ भी दिलाई गई.

Advertisement
शिवसेना नेता संजय राउत की फाइल फोटो (ANI) शिवसेना नेता संजय राउत की फाइल फोटो (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि हमारे साथ और भी विधायक जुड़ सकते हैं. राउत ने एक ट्वीट में लिखा, '162 और अधिक... बस इंतजार कीजिए और देखिए.' संजय राउत के इस ट्वीट से पहले सोमवार शाम को शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपने विधायकों की परेड कराई. तीनों पार्टियों का दावा था कि इस परेड में 162 विधायक शामिल थे. इस दौरान विधायकों को शपथ भी दिलाई गई.

Advertisement

संजय राउत ने सोमवार शाम लगभग 5 बजे अपने ट्विटर पर घोषणा की कि ग्रैंड हयात होटल में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना अपने विधायकों का सार्वजनिक परेड करवाएगी. राउत ने दावा किया कि यहां पर महा विकास आघाड़ी को समर्थन देने वाले कुल 162 विधायक मौजूद रहेंगे.

शाम के सात बजते-बजते सैकड़ों मीडियाकर्मी मुंबई के हयात होटल के बाहर जम गए. महा विकास आघाड़ी के नेताओं ने दावा किया कि होटल के अंदर 162 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं. विधायकों के इस जमावड़े को शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अशोक चव्हाण और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे दिग्गज नेताओं ने संबोधित किया.

परेड में कौन कौन नेता शामिल

बता दें, ऐसा बीजेपी और उसके सहयोगी अजित पवार गुट के 170 विधायकों का संख्या बल होने के दावे को गलत साबित करने के लिए किया गया. यह परेड सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार की सुबह इन पार्टियों की याचिका पर सुनवाई से महज 12 घंटे पहले की गई.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में शनिवार की सुबह आठ बजे देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने को चुनौती दी गई है. फडणवीस और पवार के शपथ ग्रहण के बाद से राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

महा विकास आघाड़ी के उत्साहित दिख रहे 162 विधायकों के अलावा तीनों पार्टियों के शीर्ष नेता शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, नवाब मलिक, जितेंद्र अव्हाड (सभी एनसीपी से), उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे और संजय राउत (शिवसेना से) और अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण और मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस) व अन्य भी मौजूद थे.

समाजवादी पार्टी के अबु आसिम आजमी भी परेड के दौरान मौजूद थे. नवगठित सरकार के बहुमत के दावे के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए परेड के बाद संयुक्त फोटो सेशन भी हुआ. इससे एक दिन पहले तीनों पार्टियों के नवनिर्वाचित विधायकों का परस्पर परिचय कराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement