मुंबई के खार इलाके में मंगलवार को एक बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया. इस घटना में एक बच्ची मलबे में फंस गई है. घटनास्थल पर बच्ची को बचाने के लिए एनडीआरएफ और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. बचाव कार्य जारी है.
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के पॉश इलाके खार में पांच मंजिला इमारत का बड़ा हिस्सा मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे गिर गया. मुख्य रूप से सीढ़ी वाला हिस्सा टूटकर गिर गया जिसकी जद में एक बच्ची आ गई. चश्मदीद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त बिल्डिंग के बेसमेंट में कुछ लोग मौजूद थे जिन्हें बाहर निकाला गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि मलबे में माही मोटवानी नाम की 10 साल की एक बच्ची फंसी है. मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम उसे सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी है. घटनास्थल पर बचाव दल के कई कर्मचारी मौजूद हैं.
aajtak.in