महाराष्ट्र में उद्धव सरकार को बेहतर रूप से चलाने के लिए समन्वय समिति बनाने का फैसला लिया गया. इस कमेटी में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के 2-2 मंत्री शामिल होंगे. ये सभी मंत्री एक दूसरे के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद करेंगे.
कांग्रेस की ओर से इस कमेटी में कौन होगा इसपर फैसला ले लिया गया है. राज्य सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट कांग्रेस की ओर से कमेटी में होंगे. अशोक चव्हाण ने गुरुवार को कहा कि हमारी पार्टी की ओर से हमने फैसला लिया है कि इस कमेटी में मैं और बालासाहेब थोराट शामिल होंगे.
महाराष्ट्र में बेहतर प्रशासन के लिए सरकार ने छह सदस्यों की कमेटी बनाई है जिसमें चव्हाण और थोराट का नाम शामिल है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार है जिसमें कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सदस्य हैं. कांग्रेस ने कमेटी के लिए अपने दोनों मंत्रियों के नाम तो तय कर दिए हैं लेकिन शिवसेना ने अपने प्रतिनिधि का नाम घोषित नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के मंत्री अशोक चव्हाण बोले- महाराष्ट्र में नहीं लागू होगा CAA
कांग्रेस की तरह से इस कमेटी में शिवसेना से भी दो सदस्य नामित होने हैं लेकिन आधिकारिक रूप से इसका ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि कमेटी में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल शामिल हो सकते हैं. उधर कांग्रेस से थोराट और चव्हाण का नाम शामिल है. थोराट राजस्व मंत्री हैं और चव्हाण पीडब्लूडी मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें: उद्धव के मंत्री का दावा- CM रहते फडणवीस ने की थी अंडरवर्ल्ड डॉन से मुलाकात
महाराष्ट्र सरकार की योजना है कि चुनाव पूर्व जो साझा न्यूनतम कार्यक्रम (सीएमपी) बनाया गया था, उसे समय पर लागू कराया जाए. इसके लिए कमेटी बनाई गई है ताकि विकास के कार्यों की बेहतर ढंग से निगरानी हो सके. सरकार बनने के बाद मंत्री पद बंटवारे में देरी हुई जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाए गए. लेकिन अंत में तीनों पार्टियों ने समहति से इसका निपटारा कर लिया.
aajtak.in