Advertisement

Maharashtra Local Body Election Result 2025 Live: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में काउंटिंग जारी, कई सीटों पर BJP-कांग्रेस की टक्कर, NCP-शिवसेना ने भी लगाया दम

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 दिसंबर 2025, 10:53 AM IST

Maharashtra Nikay Chunav Result 2025 Live Updates: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावी नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. मतगणना सुबह 10 बजे शुरू हुई है. इससे पहले दो परिषद और एक पंचायत सीट पर बीजेपी को निर्विरोध जीत मिली है.

महाराष्ट्र में नगर परिषद और पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग हुई. (Photo- PTI)

Maharashtra Nikay Chunav Result Live: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए हुए चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही इन निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों का परिणाम भी आना है.

शनिवार को हुए मतदान में कुल 47.04 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चला. प्रमुख निकायों में पुणे जिले की बारामती नगर परिषद और ठाणे जिले की अंबरनाथ नगर परिषद शामिल हैं, जिन पर राजनीतिक दलों की खास नजर है.

नतीजे पर सबसे तेज अपडेट्स के लिए बने रहिए इसी लाइव पेज पर...

10:37 AM (18 मिनट पहले)

Chhatrapati Sambhajinagar Election Result: छत्रपति संभाजीनगर मेयर पद को लेकर कई जगहों से बढ़त.

Posted by :- Nuruddin

छत्रपति संभाजीनगर मेयर पद को लेकर जारी मतगणना में अलग-अलग क्षेत्रों से बढ़त की खबरें सामने आ रही हैं. सिल्लोड में शिवसेना के समीर सत्तार पोस्टल बैलेट की गिनती में आगे चल रहे हैं. कन्नड में कांग्रेस के शेख फरीन बढ़त बनाए हुए हैं. पैठण में उबाठा गुट की अपर्णा गोर्डे आगे हैं. गंगापुर में बीजेपी के प्रदीप पाटील, खुलताबाद में बीजेपी के परशराम बारगळ और वैजापुर में पोस्टल काउंटिंग में बीजेपी के दिनेश परदेशी आगे चल रहे हैं. वहीं फुलंब्री नगर पंचायत में बीजेपी के सुहास शिरसाठ ने बढ़त बना रखी है.

10:33 AM (21 मिनट पहले)

Paithan Ward Result: पैठण वार्ड नंबर 4 में शिवसेना उम्मीदवारों की जीत

Posted by :- Nuruddin

छत्रपति संभाजीनगर के पैठण वार्ड नंबर 4 के नतीजे सामने आ गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस वार्ड से शिवसेना की संगीता मापारी और सुनील रासने ने जीत हासिल की है.

10:30 AM (25 मिनट पहले)

Beed Council Election Result: वार्ड नंबर 2 से बीजेपी की जीत

Posted by :- Nuruddin

बीड नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसमें बीजेपी के शुभम धूत और साखरा ने वार्ड नंबर 2 से जीत हासिल की है.

10:28 AM (26 मिनट पहले)

Maharashtra Local Body Election: कई सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर

Posted by :- Nuruddin

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव के ताजा अपडेट के अनुसार सिल्लोड में शिवसेना के समीर सत्तार आगे चल रहे हैं. कन्नड में कांग्रेस के शेख फरीन बढ़त बनाए हुए हैं. पैठण में उबाठा गुट की अपर्णा गोर्डे आगे हैं. गंगापुर में बीजेपी के प्रदीप पाटील, खुलताबाद में बीजेपी के परशराम बारगळ और वैजापुर में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी के दिनेश परदेशी आगे चल रहे हैं. वहीं फुलंब्री में बीजेपी के सुहास शिरसाठ ने बढ़त हासिल की है.

Advertisement
10:23 AM (31 मिनट पहले)

Maharashtra Council-Panchayat Election: माजलगाव और सावंतवाड़ी से अपडेट.

Posted by :- Nuruddin

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बीड जिले के माजलगाव से पहला नतीजा सामने आया है. माजलगाव के प्रभाग 1 से राष्ट्रवादी कांग्रेस अजित पवार गुट के अमोल सरवदे विजयी हुए हैं.

माजलगाव नगर पालिका के प्रभाग 2 से राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट के शेख इमरान शेख बशीर ने जीत हासिल की है. वहीं माजलगाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस अजित पवार गुट की उम्मीदवार उज्ज्वला जावळे भी विजयी हुई हैं.

दूसरी ओर सावंतवाड़ी में बीजेपी की नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार श्रद्धा राजेभोसले 324 मतों से आगे चल रही हैं. वडगांव मावल नगर पंचायत से अजित पवार गुट के राहुल ढोरे 1 मत से जीते हैं.

10:04 AM (50 मिनट पहले)

Maharashtra City Council Election Result: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, पहले पोस्टल बैलेट की गिनती

Posted by :- Nuruddin

महाराष्ट्र में 288 नगर परिषद और नगरपालिकाओं के लिए मतगणना की शुरुआत हो गई है. इनमें 246 नगर परिषद और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुए थे. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है और थोड़ी देर में शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएंगे. मतगणना को देखते हुए महाराष्ट्र के सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

10:03 AM (51 मिनट पहले)

Maharashtra Panchayat Election Result: सांगोला नगर परिषद चुनाव की मतगणना शुरू होने वाली है

Posted by :- Nuruddin

मतगणना प्रक्रिया कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. चुनाव अधिकारियों ने सभी उम्मीदवारों की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम खोल दिया है. मतदान मशीनों को भी स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर निकाल लिया गया है और प्रक्रिया की शुरुआत पोस्टल बैलेट की गिनती से होगी. सोलापुर जिले के सबसे चर्चित सांगोला नगर परिषद चुनाव के लिए स्ट्रॉन्ग रूम खोल दिया गया है. अब करीब 26 हजार मतदाताओं द्वारा डाले गए वोट ईवीएम से सामने आएंगे.

9:53 AM (एक घंटा पहले)

Panchayat Election Results: जयसिंगपुर में आचार संहिता के उल्लंघन पर दो लोगों पर केस दर्ज.

Posted by :- Nuruddin

जयसिंगपुर में चुनाव आचार संहिता के दौरान बिना अनुमति डिजिटल होर्डिंग लगाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिनके नाम दर्ज किए गए हैं, वे संभाजी मोरे और विनायक गायकवाड़ हैं. बताया गया है कि प्रशासन से पूर्व अनुमति लिए बिना सार्वजनिक स्थान पर डिजिटल होर्डिंग लगाया गया था. इस होर्डिंग पर राजनीतिक प्रतिनिधियों के नाम थे और बैनर पर चुनाव से जुड़ा 'एक अकेला सबसे भारी' लिखा हुआ था.

9:45 AM (एक घंटा पहले)

Ahilyanagar Election Result: अहिल्यानगर में 12 नगर परिषदों के नतीजे आज, जामखेड पर सबकी नजर

Posted by :- Nuruddin

अहिल्यानगर जिले में 12 नगर परिषदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे और राजनीतिक माहौल काफी गर्म है. इन चुनावों में जामखेड नगर परिषद का मुकाबला सबसे ज्यादा चर्चा में है, जहां पूर्व मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रहे राम शिंदे और विधायक रोहित पवार के बीच सीधा मुकाबला हुआ है.

इसी वजह से पूरे राज्य की नजर जामखेड के नतीजों पर टिकी है और कुछ ही देर में तस्वीर साफ हो जाएगी. इसके साथ ही श्रीगोंदा, पाथर्डी और शेवगांव नगर परिषदों के नतीजों पर भी सबका ध्यान है, जहां स्थानीय विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है और नतीजों से राजनीतिक समीकरणों में बड़े बदलाव की संभावना है.

Advertisement
9:41 AM (एक घंटा पहले)

Local Body Election Result: गढ़चिरौली, आर्मोरी और देसाईगंज में कड़ी टक्कर, मतगणना की तैयारी पूरी

Posted by :- Nuruddin

गढ़चिरौली, आर्मोरी और देसाईगंज की तीन नगर परिषदों में अध्यक्ष कौन बनेगा और किसे पार्षद के रूप में जीत मिलेगी, इसे लेकर मुकाबला काफी कड़ा है और उत्सुकता चरम पर है. जिले में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान के बाद मतगणना सुरक्षित, पारदर्शी और तेज़ तरीके से हो, इसके लिए ईवीएम मशीनों की तैयारी, टेबलों की व्यवस्था और मतगणना कर्मचारियों का प्रशिक्षण पहले ही किया जा चुका है. गढ़चिरौली नगर परिषद के पूरे नतीजे 7 राउंड में घोषित किए जाएंगे, जबकि आर्मोरी और देसाईगंज में 5-5 राउंड में मतगणना होगी.

9:38 AM (एक घंटा पहले)

Satara Election Result: सातारा में नगर निकाय चुनाव नतीजों को लेकर बढ़ी उत्सुकता.

Posted by :- Nuruddin

सातारा जिले में नगर परिषद और एक नगर पंचायत के चुनाव नतीजों को लेकर उत्साह चरम पर है. इसके लिए आठ स्थानों पर मतगणना की जाएगी. जिले में कुल 10 मतगणना केंद्र तय किए गए हैं, जहां 701 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं. सबसे ज्यादा 196 कर्मचारी सातारा में, 65 कराड में, 48 फलटन में और 68 वाई में नियुक्त किए गए हैं. मतगणना के लिए 1800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और निगरानी के लिए 12 ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल होगा. सातारा शहर में 418 पुलिसकर्मी हाई अलर्ट पर हैं. आठों सीटों पर मतगणना के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं.

8:34 AM (2 घंटे पहले)

Council and Panchayat Result: मतगणना से पहले बीजेपी को इन सीटों पर निर्विरोध जीत

Posted by :- Nuruddin

मतगणना से पहले नगर परिषद की दो सीटों पर बीजेपी को निर्विरोध जीत मिली है. इनमें धुले जिले की दोंडाइचा-वरवड़े और जलगांव जिले की जामनेर सीट शामिल हैं. इसके अलावा नगर पंचायत में सोलापुर जिले की उनगार सीट पर भी बीजेपी को निर्विरोध जीत मिली है.

8:24 AM (2 घंटे पहले)

Maharashtra Panchayat Chunav: नगर निकाय चुनाव की मतगणना 10 बजे से

Posted by :- Nuruddin

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि सभी 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों की मतगणना 21 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इसमें वे निकाय भी शामिल हैं जिनमें 2 दिसंबर को मतदान हुआ था. पहले चरण में 263 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में वोट डाले गए थे.

8:22 AM (2 घंटे पहले)

Local Body Election Result: नासिक के छह वार्डों में 49.47 फीसदी मतदान, फर्जी वोटिंग की कोशिश नाकाम

Posted by :- Nuruddin

नासिक जिले के सिन्नर, ओझर और चांदवड़ के छह वार्डों में शनिवार को हुए मतदान में 49.47 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. अधिकारियों के अनुसार सिन्नर के वार्ड नंबर 2 में 25 वर्षीय एक युवक को अपने भाई के नाम पर फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर वोट डालने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में लिया गया.

Advertisement
8:21 AM (2 घंटे पहले)

Maharashtra Local Body Election: नगर निकाय चुनाव में बारामती और अंबरनाथ पर खास नजर

Posted by :- Nuruddin

इन चुनावों में प्रमुख स्थानीय निकायों में पुणे जिले की बारामती नगर परिषद और ठाणे जिले की अंबरनाथ नगर परिषद शामिल रहीं, जिन पर राजनीतिक दलों और प्रशासन की खास नजर बनी हुई है.

8:20 AM (2 घंटे पहले)

Maharashtra Panchayat Chunav Parinam: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव के नतीजे 10 बजे से आएंगे

Posted by :- Nuruddin

अधिकारियों के अनुसार महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए मतदान शनिवार को शाम 5.30 बजे समाप्त हो गया, जिसमें 47.04 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. वोटों की गिनती 10 बजे शुरू होगी.