2 साल पहले तक ‘ललिता’ था ये पुलिसवाला, चेंज कराया जेंडर, अब बना दूल्हा

बीड का एक पुलिसकर्मी दो साल पहले सेक्स चेंज ऑपरेशन के जरिए पुरुष बना था. अब इस 32 वर्षीय पुलिसकर्मी की रविवार को एक महिला से शादी हुई. ललित कुमार साल्वे दो साल पहले तक ललिता नाम से जिंदगी जी रहे थे.

Advertisement
ललित साल्वे औरंगाबाद में सीमा के साथ शादी के बंधन में बंध गए ललित साल्वे औरंगाबाद में सीमा के साथ शादी के बंधन में बंध गए

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

  • साल 2018 में चेंज कराया था सेक्स
  • दो साल बाद बना दूल्हा, हुई शादी

बीड का एक पुलिसकर्मी दो साल पहले सेक्स चेंज ऑपरेशन के जरिए पुरुष बना था. अब इस 32 वर्षीय पुलिसकर्मी की रविवार को एक महिला से शादी हुई. ललित कुमार साल्वे दो साल पहले तक ललिता नाम से अपनी जिंदगी जी रहे थे. मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल में 2018 में उनकी सर्जरी हुई.

Advertisement

ललित की शादी औरंगाबाद के एक मंदिर में सीमा के साथ हुई. हालांकि शादी धूमधाम से दूर सादे तरीके से हुई, लेकिन ललित के मुताबिक उसका बड़ा सपना पूरा हो गया.

ललित ने इंडिया टुडे से कहा, “बचपन में हर कोई सोचता है कि उसकी शादी कैसे होगी. जैसे मैंने बड़ा होना शुरू किया, मेरी लड़का बनने के लिए सेक्स चेंज की इच्छा से वो सपने टूट गए. सर्जरी से पहले और बाद में मैं बहुत सी चीजों से गुजरा.’’

यह भी पढ़ें- कोलकाता में हुई पहली ट्रांसजेंडर शादी, जोड़े ने कहा- इससे लोगों की सोच में आएगा बदलाव

ललित के मुताबिक उनकी जीवन साथी को उनके अतीत के बारे में सब कुछ पता है और वो उसका सम्मान करती है. ललित ने कहा, “मैं सोचता था कि शादी मेरे भाग्य में नहीं है. ये अहसास जब मैं दूसरों की शादी में जाता था तो और सालता था. सीमा भी कहती है, उसके लिए विश्वास करना मुश्किल था कि उसकी शादी मेरे साथ हो रही है. उसने शादी के लिए हां करने से पहले मुझे जानने की कोशिश की. वो मेरा सम्मान करती है और हमारे माता-पिता खुश हैं.”

Advertisement

रिसेप्शन में पहुंचेंगे डॉक्टर और ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट

बीड के राजेगांव में जोड़े के स्वागत में रिसेप्शन का आयोजन किया जा रहा है. ललित के मुताबिक उसकी सर्जरी करने वाले मुंबई के डॉक्टर रजत कपूर और ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत भी रिसेप्शन में शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें- पहले थी महिला, सेक्स चेंज कराकर बनी पुरुष, जानें कैसे होगी शादी...

ललित को 2010 से पुरुष बनने की तीव्र इच्छा जागने लगी. 2016 में 28 साल की उम्र में ललित ने जेंडर बदलने का फैसला किया. इसके लिए कई निश्चित टेस्ट किए गए. इनसे साफ हुआ कि उसके महिला गुप्तांग नहीं है और पुरुष गुप्तांग अंदर दबा हुआ है.

मुख्यमंत्री फडणवीस के दखल पर मिली थी मंजूरी

साल 2017 में ललित ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सेक्स चेंज ऑपरेशन के लिए अर्जी दी. हालांकि पहले यह आवेदन नामंजूर कर दिया गया था. लेकिन बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दखल से सेक्स चेंज ऑपरेशन की मंजूरी मिल गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement