ठाणे के ओरियन बिजनेस पार्क और सिने वंडर मॉल में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर राख

पुणे में ओरियन बिजनेस पार्क और सिने वंडर मॉल में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आग पार्किंग एरिया में लगी थी. इससे कई वाहन जलकर खाक हो गए.

Advertisement
ओरियन पार्क में लगी आग से उठती लपटें ओरियन पार्क में लगी आग से उठती लपटें

सौरभ वक्तानिया

  • ठाणे,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:02 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार शाम को घोड़बंदर रोड कपूरबावाड़ी में ओरियन बिजनेस पार्क और सिने वंडर मॉल में भीषण आग लग गई. हादसे की सूचना आनन-फानन में फायर ब्रिगेड औऱ पुलिस को दी गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक अभी हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए कड़ी मश्क्कत कर रही हैं.

Advertisement

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि आग रात करीब साढ़े आठ बजे लगी और पास के मॉल में फैल गई. फिलहाल पुलिस, आपदा प्रबंधन और दमकल के अधिकारियों के साथ दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

एजेंसी के मुताबिक ओरियन पार्क की बिल्डिंग सिने वंडर मॉल के पास स्थित है, यहीं आग भड़की थी. बताया जा रहा है कि इसमें 60 से ज्यादा दुकानें और ऑफिसेज हैं.

अविनाश सावंत ने बताया कि हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. न ही इस घटना में किसी के घायल होने की खबर है. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.

धुले की फैक्ट्री में लगी आग से 4 महिलाओं की मौत

इससे पहले नॉर्थ  महाराष्ट्र के धुले में मंगलवार दोपहर को मोमबत्ती बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. हादसे में 4 महिलाओं की झुलसकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गईं. मुंबई से लगभग 320 किलोमीटर दूर स्थित जिले के वेसकेडी गांव में लगी फैक्ट्री में महिलाएं मोमबत्तियां बनाने में व्यस्त थीं, तभी दोपहर करीब 2 बजे परिसर में अचानक आग लग गई. पुलिस ने बताया कि आग में 6 महिलाएं झुलस गईं. उनमें से चार को बाद में एक ग्रामीण अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. पुलिस ने लापरवाही के लिए फैक्ट्री मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी देखें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement